नई मोटरसाइकिल खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, Yamaha ने FZS 25 और FZ25 बाइक्स के दाम घटाए
कंपनी ने अब एफजेडएस 25 और एफजेड 25 बाइक की कीमत क्रमश: 1,39,300 रुपये और 1,34,800 रुपये रखी है।
नई दिल्ली। प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी यामाहा मोटर इंडिया ने मंगलवार को कहा कि उसने देश में अपनी एफजेडएस 25 और एफजेड 25 बाइक की शोरूम कीमतों में तत्काल प्रभाव से कटौती की है। इन मॉडलों की लागत में कमी आने की वजह से कंपनी ने यह कदम उठाया है। एफजेडएस 25 और एफजेड 25 बाइक की कीमतों में क्रमश: 19,300 रुपये और 18,800 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) की कमी की गई है।
यामाहा मोटर इंडिया ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने अब एफजेडएस 25 और एफजेड 25 बाइक की कीमत क्रमश: 1,39,300 रुपये और 1,34,800 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी है। पहले इन मॉडलों की कीमत क्रमश: 1,58,600 रुपये और 1,53,600 रुपये थी। जापान की इस प्रमुख दोपहिया वाहन कंपनी ने कहा कि पिछले दिनों, लागत में वृद्धि हुई थी, जिसके कारण हमारे उत्पादों की शोरूम कीमतों में वृद्धि हुई थी जो विशेष रूप से एफजेड 25 श्रृंखला में हुई। हमारी टीम अंततः इन एफजेड 25 सीरीज की लागतों को कम करने में कामयाब रही है और एक जिम्मेदार निर्माता होने के नाते हम अपने ग्राहकों को इसका लाभ पहुंचाना चाहते हैं। इस कदम के साथ, कंपनी का लक्ष्य एफजेड 25 रेंज को अधिक पहुंच योग्य बनाकर संभावित ग्राहकों तक पहुंचना है।
टीवीएस मोटर की मई में बिक्री 30 प्रतिशत घटी
दोपहिया वाहन विनिर्माता टीवीएस मोटर कंपनी की इस साल मई में कुल बिक्री अप्रैल की तुलना में 30 प्रतिशत घट गयी। कंपनी ने अप्रैल में 2,38,983 इकाइयां बेची थीं जबकि मई में यह संख्या कम होकर 1,66,889 हो गयी। कंपनी ने पिछले साल मई में 58,906 इकाइयां बेची थी जब कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन लगने से बिक्री पर असर पड़ा था। टीवीएस मोटर कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने मई 2021 में कुल 1,54,416 दोपहिया वाहन बेचे, यह संख्या अप्रैल में 2,26,193 थी।
कंपनी ने मई 2020 में 56,218 दोपहिया वाहन बेचे थे। कंपनी ने मई 2021 में 1,25,188 मोटरसाइकिलें बेचीं जो अप्रैल में 1,33,227 थीं। मई 2020 में टीवीएस ने 26,772 मोटरसाइकिलें बेची थीं। टीवीएस ने मई 2021 में 19,627 स्कूटर बेचे, अप्रैल में यह संख्या 65,213 थी। कंपनी ने मई 2020 में 16,120 स्कूटर बेचे थे। पिछले महीने कंपनी की तिपहिया बिक्री 12,473 इकाई रही, जो अप्रैल में 12,790 इकाई और पिछले साल मई में 2,688 इकाई रही थी। कंपनी ने कहा कि कई राज्यों में लॉकडाउन की वजह से घरेलू बिक्री कम हुई लेकिन खुदरा बिक्री आपूर्ति से ज्यादा बनी रही। हमें उम्मीद है कि बाजार के दोबारा खुलने के साथ फिर से मांग बढ़ेगी।
यह भी पढ़ें: जून के पहले दिन सोने-चांदी की कीमतों में आया इतना बड़ा बदलाव
यह भी पढ़ें:मई में वाहनों की बिक्री के आंकड़े आए सामने, Maruti और Tata ने बेचे इतने वाहन
यह भी पढ़ें:किसानों को मिला इफ्को की ओर से शानदार तोहफा
यह भी पढ़ें: ट्रांसपोर्ट मंत्रालय का बड़ा कदम, इन वाहनों को आरसी व नवीकरण शुल्क से मिलेगी छूट
यह भी पढ़ें: भारत के लिए आया नया अनुमान, Moody's ने कही ये बात