देश में अपनी पावर बाइक के लिए प्रसिद्ध यामाहा मोटर्स ने भारत में अपनी नई बाइक FZ25 मॉन्स्टर ऐनर्जी लॉन्च कर दी है। यह कंपनी का मोटोजीपी मॉन्स्टर ऐनर्जी स्पेशल एडिशन है। कंपनी ने इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.37 लाख रुपए तय की है। बाइक देखने में स्पोर्टी और अपीलिंग दिखाई देती है। बाइक को बोल्ड लुक देने के लिए फ्यूल-टैंक और साइड पैनल्स पर बड़े आकार का मोटोजीपी लिखा है।
हालांकि कंपनी ने पुरानी बाइक के तकनीकी पक्षों में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है। FZ25 में पहले की तरह ही 249 सीसी का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 20.5 बीएचपी की जबर्दस्त पावर देता है। वहीं इसका टॉर्क 20.1 न्यूटन मीटर का है। यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। मोटरसाइकिल के अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए हैं। कीमत की बात करें तो यह अपने पिछले मॉडल से करीब 2000 रुपये महंगी है।
अल्स फीचर की बात करें इस बाइक में बाय-फंक्शनल एलईडी हैडलैंप देखने को मिलेंगे। वहीं इस सेगमेंट की दूसरी बाइक की तरह ही एलईडी डीआरएल, नेगेटिव एलसीडी इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर मिलेगा। इसके अलावा अंडर कॉल और साइड स्टैंड के साथ इंजन कट-ऑफ स्विच भी दिया गया है।
Latest Business News