नई दिल्ली। प्रीमियत कार मार्केट में Volvo एक बार फिर तहलका मचाने की तैयारी में है। वोल्वो 12 जुलाई को भारत में अपनी नई कार V90 क्रॉस कंट्री लॉन्च करने जा रही है। इससे पहले कंपनी वी90 एसयूवी को लॉन्च कर चुकी है। नई कार इसी का ऑफ रोड वर्जन है। Volvo ने फिलहाल इसकी कीमत की घोषणा नहीं की है। माना जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 60 लाख रुपए के आसपास हो सकती है। कंपनी इस कार को भारत में नहीं बनाएगी। बल्कि सीधे भारत में आयत कर इसकी बिक्री करेगी।
Volvo V90 क्रॉस कंट्री में एक्ससी90 वाला 2.0 लीटर का डीज़ल इंजन मिलेगा, इसकी पावर 235 पीएस और टॉर्क 480 एनएम होगा। यह इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा होगा। इस में ईको, कंफर्ट, डायनामिक और ऑफ-रोड ड्राइविंग मोड मिलेंगे। इसका मुकाबला ऑडी क्यू5, बीएमडब्ल्यू एक्स3 और मर्सिडीज़-बेंज़ जीएलसी से होगा।
Latest Business News