नई दिल्ली। Volvo की नई एसयूवी XC60 लॉन्चिंग के लिए तैयार है। भारत में इसे मंगलवार यानी 12 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। यह केवल एक वैरिएंट इंस्क्रीप्शन में मिलेगी। इसका मुकाबला मर्सिडीज-बेंज जीएलसी, ऑडी क्यू5, लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट और बीएमडब्ल्यू एक्स3 से होगा। नई Volvo XC60 की कीमत 55 लाख रुपए से 60 लाख रुपए के बीच हो सकती है।
नई Volvo XC60 को स्केलेबल प्लेटफार्म आर्किटेक्चर (SPA) पर तैयार किया गया है। इसी प्लेटफार्म पर XC90और S90 भी बनी है। नई Volvo XC60 में एयर सस्पेंशन, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, नप्पा लैदर अपहोल्स्ट्री वाली वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, पैनारोमिक सनरूफ और 15-स्पीकर्स वाला ऑडियो सिस्टम मिलेगा। सुरक्षा के लिए इस में अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, पायलट असिस्ट, लैन कीपिंग एड, पार्क पायलट असिस्ट, 360 डिग्री कैमरा, हिल स्टार्ट असिस्ट और एचयूडी मोड आएंगे।
नई Volvo XC60 में 2.0 लीटर का D5 डीजल इंजन मिलेगा, जो 235 पीएस की पावर और 480 एनएम का टॉर्क देगा। यह इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ेगा, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करेगा।
स्रोत : cardekho.com
Latest Business News