नई दिल्ली। स्वीडन की कार निर्माता कंपनी वोल्वो अब भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अब हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक कारों के निर्माण पर जोर देने का फैसला किया है। इसके साथ ही कंपनी ने घोषणा की है वह अब डीजल इंजन के विकास पर निवेश नहीं करेगी।
सैमुएलसन के मुताबिक एक कार निर्माता कंपनी के रूप में हमें यह मानना होगा कि टेस्ला भविष्य की सोच को सामने रखते हुए ऐसी कारें बनाने में सफल रहा है जिनको खरीदने के लिए लोग कतार लगाते हैं, इस सेक्टर में हमारे लिए भी काफी मौके हैं, हम भी अच्छी क्वालिटी और आकर्षक डिजायन वाली ऐसी (इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड) कारें बनाने की क्षमता रखते हैं। यह भी पढ़ें : Lexus ने 3 लग्जरी मॉडल के साथ भारत में किया प्रवेश, मर्सिडीज, बीएमडब्लयू और ऑडी को देगी टक्कर
तस्वीरों में देखिए कन्वर्टिबल मिनी कूपर के एक्सटीरियर और इंटीरियर
mini cooper convertible
mini cooper convertible
mini cooper convertible
mini cooper convertible
mini cooper convertible
mini cooper convertible
mini cooper convertible
mini cooper convertible
mini cooper convertible
mini cooper convertible
mini cooper convertible
सैमुएलसन के मुताबिक कंपनी मौजूदा डीज़ल इंज़नों का निर्माण जारी रहेगा। इन इंजनों को कंपनी ने साल 2013 में पेश किया गया था। इन्हें मौजूदा और भविष्य के कार्बन उत्सर्जन मानकों के अनुरूप तैयार किया गया है। आने वाले समय में इनके लिए नियम कड़े होंगे, ऐसे में संभावना है कि मौजूदा डीज़ल इंजन का प्रोडक्शन 2023 तक जारी रह सकता है।
स्रोत : cardekho.com
Latest Business News