नई दिल्ली। लक्जरी वाहन निर्माता कंपनी वोल्वो (Volvo) की नई कार S90 यूरो NCAP (न्यू कार असेस्मेंट प्रोग्राम) यानी कारों की सेफ्टी जांचने के लिए किया जाने वाला क्रैश टेस्ट में पास हो गई है। हाल में हुए क्रैश टेस्ट में Volvo की S90 कार को सबसे ज्यादा 5 रेटिंग मिली है। यानी यह कार ‘सबसे ज्यादा’ सुरक्षित है। वॉल्वो की तरफ से किए जाने वाले सुरक्षा के दावे और वादे इस क्रैश टेस्ट में लगभग शत-प्रतिशत सच साबित हुए हैं।
यह भी पढ़े: Volvo ने भारतीय बाजार में लॉन्च की लक्जरी सेडान कार S90, कीमत 53.5 लाख रुपए
Volvo की ये कार क्रैश टैस्ट में हुई पास
- पिछले साल लॉन्च हुई Volvo S90 ने इंडस्ट्री में सबका ध्यान खींचा था।
- खास बात यह कि क्रैश टेस्ट में जिन दो अन्य कारों ने खुद को ‘बेस्ट’ साबित किया, वे भी वॉल्वो की V90 और XC90 ही हैं।
- वॉल्वो एस90 में फ्रंट, साइड हेड, साइड चेस्ट और साइड पेल्विस एयरबैग्स यात्रियों की सुरक्षा के लिए व नी एयरबैग्स ड्राइवर के लिए दिए गए हैं।
- साइड हेड एयरबैग खास तौर पर पीछे बैठीं सवारियों के लिए दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : फॉक्सवेगन ने 26 लाख रुपए में उतारी POLO GTI , भारत में बिकेंगी सिर्फ 99 कारें
तस्वीरों में देखिए लक्जरी कारों के बीच मुकाबला
Audi BMW Jaguar Merc
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
S90 की मौजूदा एक्स शोरूम कीमत 53.5 लाख रुपए
- इस टेस्ट के बाद यह पूरी तरह साबित हो गया है कि वॉल्वो की कारें सुपर लग्जूरियस तो हैं ही, साथ ही सुरक्षा के लिहाज से भी इनका कोई सानी नहीं है।
- वॉल्वो S90 की मौजूदा एक्स शोरूम कीमत लगभग 53.5 लाख रुपए है।
तस्वीरों में देखिए हाल में हुए क्रैश टेस्ट
Crash test
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
Latest Business News