A
Hindi News पैसा ऑटो First of it's kind: वोल्वो ने पेश की एस60 क्रॉस कंट्री सेडान, कीमत 38.9 लाख रुपए

First of it's kind: वोल्वो ने पेश की एस60 क्रॉस कंट्री सेडान, कीमत 38.9 लाख रुपए

वोल्वो इंडिया ने क्रॉस-कंट्री लग्जरी सेडान कार एस60 पेश की, जिसकी मुंबई शोरूम में कीमत 38.9 लाख रुपए है। एस60 में डीजल पावरट्रेन इंजन लगा है।

First of it’s kind: वोल्वो ने पेश की एस60 क्रॉस कंट्री सेडान, कीमत 38.9 लाख रुपए- India TV Paisa First of it’s kind: वोल्वो ने पेश की एस60 क्रॉस कंट्री सेडान, कीमत 38.9 लाख रुपए

मुंबई: वोल्वो इंडिया ने आज एक क्रॉस-कंट्री लग्जरी सेडान कार एस60 पेश की जिसकी मुंबई शोरूम में कीमत 38.9 लाख रुपए है। स्वीडन की वाहन कंपनी का दावा है कि यह कार देश में वाहन उद्योग में अपनी तरह की पहली कार है क्योंकि यह 20 मिमी ग्राउंड क्लियरेंस की पेशकश करती है जिससे एक लग्जरी स्पोट्र्स कार का मजा दोगुना हो जाता है।

यह भी पढ़ें- Built like a tank: मर्सिडीज ने 10.5 करोड़ में लॉन्‍च की मेबैक S 600 गार्ड, बैटल टैंक से भी मजबूत है ये कार

फोर व्हील ड्राइव एस60 में डीजल पावरट्रेन इंजन लगा है। वर्ष 2007 में भारत में प्रवेश करने वाली वोल्वो इस समय छह लग्जरी माडलों की बिक्री करती है।

तस्वीरों में देखिए मार्च में वोल्वो सहित ये गाड़ियां हुईं लॉन्च

CAR Launching In March

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

यह चार दरवाजों वाली कार है, जो कंपनी की 5 डोर कार एस60 का अपग्रेड वर्जन है, जिसे काफी सारे नए फीचर्स के साथ पेश किया गया है। इस कार का सबसे यूनीक फीचर है एडजेस्टेबल ग्राउंड क्लीयरेंस, जिसे सड़क की कंडीशन के हिसाब से एडजस्ट किया जा सकता है। कार सेंटर इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन, रिवर्स कैमरा, पार्किंग सेंसर के साथ स्पोर्ट्स सीट जैसे फीचर्स से लैस है। वोल्वो एस60 क्रॉस कंट्री का इंटीरियर वॉल्वो की दूसरी कारों से काफी मिलता जुलता है। एस60 क्रॉस कंट्री में 2.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड डी 4 डीजल इंजन दिया है, जो 192 पीएस पावर और 420 एनएम टॉर्क पैदा करती है।

यह भी पढ़ें- Top Speed: ये है दुनिया की सबसे तेज चलने वाली कार, 3 सेकेंड में पकड़ती है 100 Kmph की स्‍पीड

एस-60 क्रॉस कंट्री का मुकाबला बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज, मर्सिडीज सी-क्लास और ऑडी की ए-4 से होगा। यह स्टैंडर्ड एस-60 से 65 एमएम ज्यादा है। इस कार में नए डिजायन के अलॉय व्हील्स और चौड़े टायर दिए गए हैं। नीचे की तरफ दी गई ब्लैक क्लैडिंग और मैट सिल्वर स्कफ प्लेटें इसे क्रॉस वाला लुक देती हैं।

Latest Business News