नई दिल्ली। यूएम लोहिया टू व्हीलर्स ने अपनी दो प्रीमियम बाइक्स की कीमतों में 5,700 रुपए तक की कटौती की घोषणा की है। यह मूल्य कटौती तत्काल प्रभाव से लागू होगी। कंपनी ने जीएसटी से मिलने वाले लाभ को उपभोक्ताओं तक स्थानांतरित करने के लिए यह कदम उठाया है।
यूएम लोहिया टू व्हीलर्स के सीईओ राजीव मिश्रा ने एक बयान में कहा कि जीएसटी लागू होने से पहले इसका लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने का हमने निर्णय लिया है। हम ग्राहकों को उपभोक्ता संतुष्टि और शुद्ध मोटरसाइकिल अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। जीएसटी के अंतगर्त अधिकांश मोटरसाइकिलें 28 प्रतिशत टैक्स रेट में आएंगी, जबकि वर्तमान में इन पर कुल टैक्स तकरीबन 30 प्रतिशत है। 350 सीसी से अधिक इंजन क्षमता वाली मोटरसाइकिलों पर तीन प्रतिशत अतिरिक्त सेस लगेगा। इससे पहले बजाज ऑटो और रॉयल एनफील्ड ने अपनी मोटरसाइकिलों के दाम पहले ही घटाने की घोषणा की है।
Latest Business News