नई दिल्ली। पिछले दिनों ग्रेटर नोएडा में हुए ऑटो एक्सपो में दुनिया भर की ऑटो मोबाइल कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक वाहन पेश किए। इसमें सबसे ज्यादा जोर पावरफुल मोटर बाइक्स पर रहा। पिछले ऑटो एक्सपो के दौरान भारतीय बाजार में कदम रखने वाली यूएम मोटरसाइकिलल्स ने इस बार पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटरसाइकिल यूएम रेनेगेड थॉर को पेश किया। कंपनी के मुताबिक यह भारत की इलेक्ट्रिक क्रूज़र बाइक है। इसके अलावा यह दुनिया की पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक बाइक भी है। यूएम ने भारत में इस बाइक का ग्लोबल डेब्यू किया है।
कीमत की बात करें तो यूएम ने भारत में इसकी कीमत 4.9 लाख रुपए रखी है। कंपनी ने फिलहाल इसकी लॉन्चिंग की तारीख तो नहीं बताई है। लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इस साल के अंत तक या फिर 2019 में इस बाइक को बाजार में उतारेगी। आपको बता दें कि यह बाइक अमेरिकन क्रूजर स्टाइल पर तैयार की गई है। पेट्रोल टैंक हो हैडलैंप, बाइक में कई जगह क्रोम का प्रयोग काफी खूबसूरती के साथ किया गया है।
UM
रेनेगेड थॉर में इलैक्ट्रिक असिंक्रोनस थ्री-फेस इंडक्शन मोटर दी गई है। जिसके साथ हाई पावर बैटरी लीथियम पॉलिमर बैटरी दी गई है। बाइक में बिल्ट-इन बोर्ड चार्जर मिलेगा। बाइक की बैटरी के आधार पर दूरी के तीन विकल्प हैं। बाइक को अधिकतम 270 किमी. तक ले जाया जा सकता है। इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 40 बीएचपी की पावर और 70 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करती है। इसकी अधिकतम रफ्तार 180 किमी/घंटा है।
Latest Business News