A
Hindi News पैसा ऑटो TVS Motor Company ने लॉन्‍च किया Apache RTR 200 4V का Race Edition 2.0, कीमत है 1.31 लाख रुपये

TVS Motor Company ने लॉन्‍च किया Apache RTR 200 4V का Race Edition 2.0, कीमत है 1.31 लाख रुपये

यह बाइक डुअल चैनल एबीएस, एडजस्‍टेबल सस्‍पेंशन और बेहतर ब्रेक परफॉर्मेंस के साथ आती है।

TVS Motor Company launches new version of Apache RTR 200 4V at Rs 1.31 lakh- India TV Paisa Image Source : TVS TVS Motor Company launches new version of Apache RTR 200 4V at Rs 1.31 lakh

नई दिल्‍ली। टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने बुधवार को अपनी लोकप्रिय बाइक अपाचे आरटीआर 200 4वी (Apache RTR 200 4V) का नया संस्करण लॉन्‍च किया है। अपाचे आरटीआर 200 4वी रेस एडिशन 2.0 की एक्‍स-शोरूम कीमत 1.31 लाख रुपये है। कंपनी ने एक बयान में बताया कि 200 सीसी बाइक तीन संस्करणों स्पोर्ट, अर्बन और रेन, में उपलब्‍ध होगी।

टीवीएस मोटर कंपनी के विपणन प्रमुख (प्रीमियम मोटरसाइकिल) मेघश्याम दिघोले ने कहा कि अपाचे सीरीज 2005 में पहली बार बाजार में आने के बाद से ग्राहकों को तकनीकी कौशल मुहैया कराने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। उन्‍होंने कहा कि अपनी इसी प्रतिबद्धता के अनुरूप कंपनी नई टीवीएच अपाचे आरटीआर 200 4वी मोटरसाइकिल को पेश करते हुए काफी खुशी महसूस कर रही है।

दिघोले ने कहा कि प्रमुख सेगमेंट-फर्स्‍ट फीचर्स और टेक्‍नोलॉजी से लैस यह बाइक उपभोक्‍ताओं को संतुष्‍ट करेगी। यह बाइक डुअल चैनल एबीएस, एडजस्‍टेबल सस्‍पेंशन और बेहतर ब्रेक परफॉर्मेंस के साथ आती है।

टीवीएस मोटर की बिक्री अक्टूबर मे 22 प्रतिशत बढ़ी

टीवीएस मोटर कंपनी की बिक्री अक्टूबर में 22 प्रतिशत बढ़कर 3,94,724 इकाई पर पहुंच गई। पिछले साल समान महीने में कंपनी ने 3,23,368 वाहन बेचे थे। कंपनी ने कहा कि अक्टूबर में उसकी दोपहिया बिक्री 24 प्रतिशत बढ़कर 3,82,121 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 3,08,161 इकाई रही थी। घरेलू बाजार में कंपनी की दोपहिया बिक्री 19 प्रतिशत बढ़कर 3,01,380 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 2,52,684 इकाई रही थी।

अक्टूबर में कंपनी की मोटरसाइकिल बिक्री 38 प्रतिशत बढ़कर 1,73,263 इकाई रही। अक्टूबर, 2019 में कंपनी ने 1,25,660 मोटरसाइकिलें बेची थीं। इसी तरह कंपनी की स्कूटर बिक्री पांच प्रतिशत बढ़कर 1,27,138 इकाई रही। अक्टूबर, 2019 में कंपनी ने 1,21,437 स्कूटर बेचे थे। टीवीएस मोटर कंपनी ने कहा कि अक्टूबर में उसकी तिपहिया बिक्री घटकर 12,603 इकाई रह गई। एक साल पहले समान महीने में यह आंकड़ा 15,207 इकाई का रहा था। अक्टूबर में कंपनी का कुल निर्यात 33 प्रतिशत बढ़कर 92,520 इकाई पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान महीने में 69,339 इकाई रहा था। समीक्षाधीन महीने में कंपनी का दोपहिया निर्यात 46 प्रतिशत बढ़कर 80,741 इकाई पर पहुंच गया, जो अक्टूबर, 2019 में 55,477 इकाई रहा था।

Latest Business News