नई दिल्ली। टीवीएस मोटर कंपनी ने बुधवार को नई बीएस-6 टीवीएस ज्यूपीटर को लॉन्च किया है। इससे पहले कंपनी ने मंगलवार को बीएस-6 अनुपालन वाली अपाचे मोटरसाइकिल को लॉन्च किया था। बीएस-6 ज्यूपीटर ईटी-एफआई (ईकोथर्स्ट फ्यूल इंजेक्शन) टेक्नोलॉजी से सुसज्जित है। टीवीएस मोटर ने बीएस-6 एफआई प्लेटफॉर्म के दो वर्जन को विकसित किया है, पहला है आरटी-एफआई (रेस ट्यून्ड फ्यूल इंजेक्शन) और ईटी-एफआई (ईकोथर्स्ट फ्यूल इंजेक्शन)।
बीएस-6 टीवीएस ज्यूपीटर ईटी-एफआई टेक्नोलॉजी के साथ आएगी, जो बेहतर ओवरऑल प्रदर्शन प्रदान करेगी। नई ज्यूपीटर पुराने मॉडल की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक ईंधन दक्षता प्रदान करेगी। यह एक नए कलर इंडीब्लू में आएगी, जिसके फ्रंट पैनल पर यूएसबी चार्जर और एक मोबाइल होल्डर भी लगा होगा।
कंपनी अब तक 30 लाख से अधिक ज्यूपीटर की बिक्री कर चुकी है। यह चार वेरिएंट्स बेस, जेडएक्स (डिस्क और ड्रम), क्लासिक और ग्रांडे में उपलब्ध है। बीएस-6 टीवीएस ज्यूपीटर क्लासिक ईटी-एफआई कीमत 67,911 (एक्स-शोरूम) रुपए है।
कंपनी ने टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी और टीवीएस आरटीआर 160 4वी मोटरसाइकिल को भी लॉन्च किया है, जिसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1.24 लाख रुपए है। टीवीएस अपाचे आरटीआर 4वी मोटरसाइकिल रेस ग्राफिक्स, नई एलईडी हेडलैम्प के साथ आएगी।
Latest Business News