नई दिल्ली। देश की अग्रणी टूव्हीलर निर्माता कंपनी TVS मोटर ने अपनी स्कूटी रेंज के दमदार स्कूटर जेस्ट 110 को BSIV मानकों के साथ लॉन्च कर दिया है। स्कूटर में प्रमुख बदलावों पर गौर करें तो पुराने जेस्ट के मुकाबले कंपनी ने इसमें डेटाइम रनिंग पायलट लैंप्स दिए हैं। इसके अलावा TVS ने नई जेस्ट में चार नये मैटे बेस्ड कलर्स की सीरीज दी है। इसमें नया 3D लोगो, अंडर सीट स्टोरेज लाइट, सिल्वर ओक इंटीरियर पैनल्स और डुअल टोन सीट कलर्स शामिल हैं। कंपनी का दावा है कि यह अपने सेगमेंट का सबसे तेज स्कूटर है।
कीमत की बात करें तो TVS ने स्कूटी जेस्ट हिमालयन हाइ सीरीज की कीमत 46,538 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी है। वहीं कंपनी ने रंगों में नया प्रयोग करते हुए मैटे सीरीज पेश की है। मैटे सीरीज के साथ इसकी कीमत 48,038 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी गई है। Scooty Zest 110 ने टू व्हीलर मार्केट में 2014 में कदम रखा था। इसे पहली बार 2014 ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। यह भी पढ़े: TVS ने ऑटो हैडलैंप ऑन फीचर के साथ लॉन्च की नई BSIV स्टार सिटी प्लस, कीमत 44990 रुपए
ये हैं टीवीएस जेस्ट 110 के आधुनिक फीचर्स
TVS द्वारा लॉन्च की गई 2017 जेस्ट 110 में बैकलिट स्पीडोमीटर, LED टेललैंप, टेक्शर्ड फ्लोरबोर्ड, स्टेनलेस स्टील मफ्लर गार्ड, ऑप्शनल डुअल सीट कलर, USB चार्जिंग, 19 लीटर अंडर सीटर स्टोरेज, सेंटर स्टेंड और किकस्टार्ट जैसे फीचर्स दिये हैं। मैटे कलर ऑप्शन के तौर पर इसमें मैटे ब्लू, मैटे रेड, मैटे येलो और मैटे ब्लैक दिये गये हैं। इसके साथ ही इसमें फ्रंट ग्लोब कंपार्टमेंट और दो हाइली एक्सेसिबल हुक्स दिये हैं।यह भी पढ़े : TVS ने बंद किया 125cc बाइक Phoenix का प्रोडक्शन, सेल्स गिरने के बाद लिया फैसला
Triumph की दमदार बाइक बॉनविल टी120
triumph
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
माइलेज भी शानदार
TVS स्कूटर जेस्ट 110 की सबसे प्रमुख विशेषता इसका माइलेज है। कंपनी के मुताबिक यह स्कूटर एक लीटर पेट्रोल में 62 किमी. की दूरी तय कर लेता है। जो कि स्कूटर्स के लिहाज से काफी बेहतर है। इसका फ्यूल टैंक भी ज्यादा बड़ा यानि कि 5 लीटर का है। इससे बार बार पेट्रोल पंप पर जाने का झंझट भी खत्म हो जाता है। इसकी सीट की ऊंचाई 760 मिमी. है। बेहतर रोड क्लियरेंस के लिए इसमें 10 इंच के टायर दिए गए हैं।
Latest Business News