A
Hindi News पैसा ऑटो टीवीएस ने भारतीय बाजार में उतारी अपाचे आरटीआर 200 4वी रेस एडिशन, कीमत 95,185 रुपए

टीवीएस ने भारतीय बाजार में उतारी अपाचे आरटीआर 200 4वी रेस एडिशन, कीमत 95,185 रुपए

भारतीय कंपनी टीवीएस ने पावर बाइक सेगमेंट में बड़ी पेशकश की है। कंपनी ने अपनी मौजूदा बाइक अपाचे आरटीआर 200 4वी का रेस एडिशन 2.0 लॉन्‍च कर दिया है।

apache- India TV Paisa apache

नई दिल्‍ली। भारतीय कंपनी टीवीएस ने पावर बाइक सेगमेंट में बड़ी पेशकश की है। कंपनी ने अपनी मौजूदा बाइक अपाचे आरटीआर 200 4वी का रेस एडिशन 2.0 लॉन्‍च कर दिया है। यह बाइक देखने में ज्‍यादा आकर्षक लग रही है। नई बाइक में एंटी रिवर्स टॉर्क स्‍लिपर क्‍लच दिए गए हैं। टूव्‍हीलर सेगमेंट में अपनी पकड़ तेज करने के लिए टीवीएस तेजी से प्रोडक्‍ट लॉन्‍च कर रही है। पिछले साल के अंत में कंपनी ने अपनी आरआर 310 लॉन्‍च की थी। वहीं टॉटो एक्‍सपो से पहले कंपनी ने 125 सीसी का एनटॉर्क स्‍कूटर लॉन्‍च किया था। खबर है कि अगले हफ्ते कंपनी अपनी नई अपाचे 160 लॉन्‍च कर सकती है।

अपाचे आरटीआर 200 4वी पहली बाइक है जिसमें स्लिपर क्‍लच दिया गया है। कंपनी ने इसे एंटी रिवर्स टॉर्क नाम दिया है। इससे क्‍लच दबाना पहले से काफी आसान हो जाता है और गियर शिफ्ट भी आसान होती है। जैसा कि नाम से स्‍पष्‍ट है कि इस रेस एडिशन को कंपनी ने रफ्तार के शौकीनों के लिए उतारा है। रेस ट्रैक पर इसका प्रदर्शन और भी बेहतर हो सकता है।

आपको बता दें कि नई बाइक के इंजन में बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 197.197.5 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है। इसके दो वेरिएंट हैं। पहला कार्बोरेटेड इंजन 20.21 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है वहीं ईएफआई इंजन 20.71 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है। लेकिन दोनों ही प्रकार के इंजन का टॉर्क 18.1 न्‍यूटन मीटर का है। टीवीएस ने अपाचे आरटीआर 200 4वी के स्लिपर क्लच कार्बोरेटेड वेरिएंट की कीमत 95,185 रुपए (एक्‍स शोरूम दिल्‍ली) है। बाइक के ईएफआई इंजन की एक्सशोरूम कीमत 1,07,885 रुपए (एक्‍स शोरूम दिल्‍ली) है। वहीं स्लिपर क्लच कार्बोरेटर और एबीएस वाले वेरिएंट की कीमत 1,08,985 रुपए (एक्‍स शोरूम दिल्‍ली) हो जाती है। 

Latest Business News