A
Hindi News पैसा ऑटो Power Launching: TVS ने लॉन्‍च की Apache RTR 200 4V, टीवीएस विक्‍टर ने भी 9 साल बाद ली एंट्री

Power Launching: TVS ने लॉन्‍च की Apache RTR 200 4V, टीवीएस विक्‍टर ने भी 9 साल बाद ली एंट्री

भारतीय ऑटोमोबाइल मैन्‍युफैक्‍चरर TVS ने Apache RTR 200 4V को बाजार में लॉन्‍च कर दिया है। साथ ही TVS ने विक्‍टर को भी बाजार में दोबारा लॉन्‍च कर दिया है।

Power Launching: TVS ने लॉन्‍च की Apache RTR 200 4V, टीवीएस विक्‍टर ने भी 9 साल बाद ली एंट्री- India TV Paisa Power Launching: TVS ने लॉन्‍च की Apache RTR 200 4V, टीवीएस विक्‍टर ने भी 9 साल बाद ली एंट्री

नई दिल्ली। देश में पावर बाइक्‍स मार्केट में मुकाबला और भी कड़ा हो गया है। भारतीय ऑटोमोबाइल मैन्‍युफैक्‍चरर TVS ने अपनी अपाचे सीरीज की नई बाइक Apache RTR 200 4V को बाजार में लॉन्‍च कर दिया है। इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 88,990 रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। बाजार में इस बाइक का सीधा मुकाबला मार्केट लीडर बजाज पल्‍सर से होगा। अपाचे के साथ ही TVS ने अपनी मशहूर बाइक विक्‍टर को भी बाजार में दोबारा लॉन्‍च कर दिया है। टीवीएस ने 2007 में इसका प्रोडक्‍शन बंद कर दिया था। TVS विक्टर दो मॉडल में मिलेगी और इसकी कीमत 49,490  से लेकर 51,490 रुपए रखी गई है। इंडिया टीवी पैसा की टीम http://www.bikewale.com के साथ लेकर आई है इन दोनों बाइक्‍स के शानदार फीचर्स।

TVS VICTOR

TVS VICTOR

TVS VICTOR

TVS VICTOR

TVS VICTOR

TVS VICTOR

TVS VICTOR

TVS VICTOR

विक्‍टर ने फिर ली मार्केट में एंट्री

टीवीएस मोटर्स ने करीब 9 साल बाद अपनी बाइक टीवीएस विक्टर को एकबार फिर से लॉन्च किया है। कंपनी ने नई टीवीएस विक्टर की कीमत 49490 रूपए (एक्स-शोरूम, चेन्नई) रखी है। यह बाइक 110सीसी में टीवीएस की ओर से नई फ्लैगशिप ऑफरिंग होगी। नई टीवीएस विक्टर का मुकाबला होंडा लिवो और हीरो पैशन एक्सप्रो जैसी बाइक्स से है। यह बाइक दो वेरिएंट में उपलब्ध होगी। एक वेरिएंट में फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसकी कीमत 51,490 रूपये है। दूसरे वेरिएंट में ड्रम ब्रेक मिलेंगे। 2016-विक्टर भारत की पहली 110 सीसी की बाइक है जिसमें 3 वल्व इंजन दिया गया है। टीवीएस विक्टर को स्टार सिटी से ऊपर  रखा जाएगा।  पावर की बात करें तो 2016 टीवीएस विक्टर में 109.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह 9.6 पीएस पावर और 9.4 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 4-स्पीड गियर ट्रांसमिशन दिया जा रहा है।

Apache RTR 200 4V

Apache RTR 200 4V

Apache RTR 200 4V

Apache RTR 200 4V

Apache RTR 200 4V

Apache RTR 200 4V

Apache RTR 200 4V

Apache RTR 200 4V

Apache RTR 200 4V

दो ऑप्शंस में मिलेगी अपाचे

नई TVS अपाचे आरटीआर 200 4वी के बारे में सबसे खास बात यह है कि कंपनी ने इस बाइक को कार्ब्युरेटर और फ्यूल इंजेक्शन इन दो ऑप्शंस में उतारा है। कंपनी ने ऐसा पहली बार किया है। हालांकि फ्यूल इंजेक्टेड वर्जन की कीमत कंपनी ने थोड़ी ज्यादा रखी है। इस मॉडल की कीमत कीमत 100700 रूपए रखी गई है। इस बाइक के 0-60 किमी/घंटा की रफ्तार पकडऩे महज 3.9 सेकंड्स का समय लगता है। अपने सेगमेंट में इस बाइक मुकाबला बजाज पल्सर एएस200 और केटीएम 200 ड्यूक जैसी बाइक्स से है। आरटीआर-200 मैट ब्लैक, मैट ग्रे, मैट व्हाईट, मैट रेड, मैट यलो, ग्लॉस व्हाइट और ग्लॉस ब्लैक कलर स्कीम में उपलब्ध होगी।

Latest Business News