TVS ने पेश किया स्कूटी का अपग्रेड वर्जन, कीमत 43534 रुपए
TVS ने अपनी मशहूर स्कूटी पेप प्लस का नया अपडेट वर्जन लॉन्च किया है। इस नई स्कूटी की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 43534 रुपए रुपए रखी गई है।
नई दिल्ली। भारतीय टूव्हीलर कंपनी TVS ने अपनी मशहूर स्कूटी पेप प्लस का नया अपडेट वर्जन लॉन्च किया है। इस नई स्कूटी की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 43,534 रुपए रुपए रखी गई है। इस सेगमेंट में इसे सबसे सस्ती गाड़ी बताया जा रहा है। कंपनी ने नई स्कूटी के इंटन ने खास बदलाव किया है। नई TVS स्कूटी एडवांस ईकोथर्स्ट इंजन के साथ आएगी। इसके साथ ही स्कूटी की स्टाइलिंग में बदलाव करते हुए दो नए खास रंगों को इंट्रोड्यूज किया गया है।
ये हैं 2016 की स्कूटी में नए बदलाव
TVS मोटर्स के हेड ऑफ मार्केटिंग (स्कूटर) अनिरुद्ध हलधर के मुताबिक 2016 टीवीएस स्कूटी पेप प्लस को नए एडवांस इकोथर्स्ट इंजन के साथ बाज़ार में उतारा है। ये इंजन इस स्कूटर के परफॉरमेंस को बेहतर बनाता है। ये इंजन पहले से ज्यादा स्मूथ है और हमें उम्मीद है कि ये ग्राहकों को पसंद आएगा।’ हालांकि, इस अपडेटेड वर्जन की डिजाइन में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है लेकिन इसे काफी आकर्षक और स्टाइलिश बनाया गया है। इस स्कूटर में 87.8 सीसी, सिंगल सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगाया गया है जो 4.9 बीएचपी का पावर और 5.8Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को सीवीटी यूनिट से लैस किया गया है। TVS का दावा है कि ये स्कूटर 65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा।
तस्वीरों में देखिए 2016 में सड़कों पर उतरने वाले स्कूटर्स
UPCOMING 2016 SCOOTERS
दो नए रंगों में आएगी स्कूटी
हलधर के मुताबिक कंपनी ने यूथ की पसंद को ध्यान में रखते हुए दो नए कलर भी इंट्रोड्यूज किए हैं। जिसमें पहला नीरो सिल्वर और दूसरा नीरो ब्लू शामिल है। नए TVS स्कूटी में दो राइडिंग मोड दिए गए हैं जिसे इकोनॉमी मोड और पावर मोड नाम दिया गया है। इकोनॉमी मोड में स्कूटर का माइलेज बेहतर हो जाता है वहीं पावर मोड में स्कूटर के पिक-अप और टॉप-स्पीड में फर्क आ जाता है। TVS स्कूटी पेप प्लस का कर्ब वेट 95 किलोग्राम है वहीं इसका व्हीलबेस 1230mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 135mm का है। स्कूटर में 110mm का फ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक लगाया गया है।
ये हैं भारतीय बाजार में मौजूद 125 सीसी इंजन वाले स्कूटर्स
बेहतरीन फीचर्स वाले ये हैं 5 दमदार स्कूटर्स, कीमत 50,000 रुपए से कम