नई दिल्ली। भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी टीवीएस ने पड़ौसी देश नेपाल में अपनी प्रीमियम बाइक अपाचे आरआर310 लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इसे नेपाल की राजधानी काठमांडु में आयोजित नेशनल ऑटोमोबाइल डीलर्स एएसोसिएशन (नाडा) के ऑटो शो के दौरान लॉन्च किया। टीवीएस की यह बाइक इसे नेपाल के बाजार की प्रमुख प्रीमियम बाइक कंपनी के रूप में स्थापित करेगी।
नेपाल में बाइक की लॉन्चिंग के दौरान टीवीएस मोटर्स के प्रवक्ता ने कहा नेपाल हमारे लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है। इसे ध्यान में रखते हुए कंपनी ने अपनी प्रीमियम बाइक आरआर310 को यहां आज लॉन्च किया है। यह कंपनी की अब तक की सबसे एडवांस बाइक है।
टीवीएस अपाचे आरआर 310 में कंपनी ने 312 सीसी का सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, 4 वॉल्व, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया है। यह इंजन 9700 आरपीएम पर 34 पीएस की पावर जेनरेट करता है। वहीं 7700 आरपीएम पर इसका टॉर्क 27.3 न्यूटन मीटर का है। इस बाइक की टॉप स्पीड 160 किमी प्रति घंटा है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 0 से 60 की स्पीड मात्र 2.9 सेकेंड में पकड़ लेती है।
Latest Business News