नई दिल्ली। चेन्नई स्थित TVS मोटर कंपनी मौजूदा वित्त वर्ष की अप्रैल-फरवरी अवधि में हीरो मोटोकॉर्प को पछाड़ते हुए देश की दूसरी सबसे बड़ी स्कूटर विक्रेता कंपनी रही।
उद्योग विनिर्माताओं के संगठन SIAM के आंकड़ों के अनुसार इस वित्त वर्ष की अप्रैल-फरवरी अवधि में TVS की बिक्री 5.07 फीसदी बढ़कर 7,43,838 इकाई रही जो एक साल पहले की समान अवधि में 7,07,884 स्कूटर थी।
यह भी पढ़ें : बजाज ऑटो-कावासाकी होंगे अलग, 1 अप्रैल से खत्म हो जाएगी पार्टनरशिप
समीक्षाधीन अवधि में हीरो मोटोकार्प ने 7,19,987 स्कूटर बेचे जो कि पिछले साल समान अवधि की तुलना में 1.64 फीसदी की गिरावट प्रदर्शित करती है। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी ने 7,31,967 स्कूटर बेचे थे।
समीक्षाधीन अवधि में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) देश में सबसे बड़ी स्कूटर कंपनी रही जिसकी बिक्री 15.32 फीसदी बढ़कर 29,34,794 इकाई हो गई, जो इससे एक साल पहले समान अवधि में 25,44,872 इकाई थी।
यह भी पढ़ें : भारतीय सड़कों पर फिर वापसी कर सकता है बजाज का स्कूटर चेतक, पेटेंट फोटो हुई लीक
HMSI का एक्टिवा देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर हैं इसके बाद TVS के ज्यूपिटर व हीरो माइस्ट्रो का नंबर आता है। सबसे अधिक स्कूटर बिक्री के लिहाज से चौथे व पांचवें नंबर के लिए दौड़ यामाहा व सुजुकी के बीच है।
Latest Business News