नई दिल्ली। अपनी दमदार मोटरसाइकिलों के लिए प्रसिद्ध ट्रायंफ भारतीय बाजार में अपनी नई पीढ़ी की टाइगर बाइक लॉन्च करने जा रही है। कंपनी 21 मार्च को अपनी टाइगर एडवेंचर बाइक की नई रेंज पेश करने जा रही है। कंपनी इस बाइक के 800 सीसी और 1200 सीसी संस्करण बाजार में पेश करेगी। कंपनी ने इसकी बुकिंग जनवरी महीने में ही शुरू कर दी थी। कंपनी ने अपनी 1200 सीसी की टाइगर का नाम भी बदल दिया है। पहल ये बाइक टाइगर एक्सप्लोरर नाम से बाजार में थी। वही अब यह टाइगर 1200 नाम से ही बेची जाएगी।
नए बदलावों की बात की जाए तो कंपनी ने इसके इंजन से लेकर लुक तक काफी कुछ बदला है। नई 2018 ट्रायम्फ टाइगर 800 में इन-लाइन, तीन-सिलेंडर वाला 800 सीसी का इंजन दिया है। यह इंजन 9500 आरपीएम पर 94 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है। वहीं इसका टॉर्क8000 आरपीएम पर 79 न्यूटन मीटर का होगा। लुक की बात करें तो नई टाइगर 800 में एलईडी हैडलैंप्स दिए हैं। ट्रायम्फ टाइगर 800 में फुल-कलर, टीएफटी इंस्ट्रुमेंट पैनल दिया है।
वहीं ट्रायम्फ ने टाइगर 1200 की बात करें तो इसमें 1215 सीसी का इन-लाइन, ट्रिपल-सिलेंडर इंजन लगाया है जो 9350 आरपीएम पर 141 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है। वहीं इसका टॉर्क 7600 आरपीएम पर 122 न्यूटन मीटर का है। नए बदलावों की बात करें तो इसें नया मैग्नीशियम कैम कवर और टॉप मॉडल के साथ स्टैंडर्ड ऐरो एग्ज़्हॉस्ट दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें एडेप्टिव कॉर्नरिंग लाइट्स, ऑल-एलईडी लाइट्स, अडजस्टेबल फुल कलर टीएफटी स्क्रीन, इलुमिनेटेड स्विचगियर, नए राइडिंग मोड्स और हिल-होल्ड कंट्रोल दिया गया है।
Latest Business News