नई दिल्ली। ब्रिटेन के हाईएंड मोटरसाइकिल ब्रांड Triumph (ट्रायम्फ) ने आज भारतीय बाजार में Bonneville Bobber (बोनविले बॉबर) को लॉन्च किया है। दिल्ली शोरूम में इसकी कीमत 9.09 लाख रुपए है।
कंपनी 2013 में भारतीय बाजार में दस मॉडलों के साथ उतरी थी। देश में कंपनी के पोर्टफोलियो में पांच श्रेणियों में अब 17 मॉडल हैं। बोनविले रेंज में अब पांच मॉडल- Street Twin, Bonneville T100, Bonneville T120, Thruxton R और Bobber- होंगे।
इसमें 1200 सीसी ट्वीन इंजन लगा हुआ है और इसमें 6 स्पीड ट्रांसमिशन है। यह 76 हॉर्स पावर और 106 एनएम का टॉर्क देता है। इसमें एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), ट्रैक्शन कंट्रोल और राइड-बाय-वायर सिस्टम लगा हुआ है, जो विभिन्न राइड मोड उपलब्ध कराता है। एलईडी लाइट के साथ आने वाली इस बाइक को उपभोक्ता की जरूरत के हिसाब से ढाला जा सकता है।
ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स इंडिया के प्रबंध निदेशक विमान सुंबली ने यहां संवाददाताओं से कहा, हमारा मकसद एक बेहतर बॉबर पेश करना है। हम इसके आराम के साथ किसी तरह का समझौता नहीं करेंगे। यह यूरो चार अनुपालन वाली बाइक है और इसमें कई तरह के फीचर्स शामिल किए गए हैं।
Latest Business News