A
Hindi News पैसा ऑटो Toyota ने लॉन्च की नई हैचबैक कार Yaris, देगी 34 kmpl का माइलेज

Toyota ने लॉन्च की नई हैचबैक कार Yaris, देगी 34 kmpl का माइलेज

Toyota ने अपनी नई हैचबैक कार विट्ज (Yaris) को जापान में लॉन्च कर दिया है। कंपनी के मुताबिक कार की माइलेज 34.4 kmpl है।

Toyota ने लॉन्च की नई हैचबैक कार Yaris, देगी 34 kmpl का माइलेज- India TV Paisa Toyota ने लॉन्च की नई हैचबैक कार Yaris, देगी 34 kmpl का माइलेज

नई दिल्ली। जापन की कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी टोयोटा (Toyota) ने अपनी नई हैचबैक कार विट्ज (Vitz) को जापान में लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें कि विट्ज को ही दुनियाभर में यारिस(Yaris) के नाम से जाना जाता हैं। हालांकि, बाजार में हाइब्रिड कारों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए कार का कॉम्पैक्ट हैचबैक हाइब्रिड वर्जन में पेश किया गया है।

34.4kmpl का देती है माइलेज

  • लुक्स और डिजाइन के मामले में नई विट्ज बेहद स्पोर्टी कार नजर आती है।
  • इंजन की बात करें तो नई विट्ज में 1.5 लीटर का हाइब्रिड सिस्टम इम्प्रूवड कण्ट्रोल इंजन, मोटर, इन्वर्टर और दूसरे कंपोनेंट्स का है।
  • कंपनी के मुताबिक नई विट्ज की माइलेज 34.4 kmpl है। टोयोटा की यह कार माइलेज के मामले में काफी बेहतर साबित होगी।

यह भी पढ़ें : नए मॉडल्‍स लाने की तैयारी में है Tata Motors, तीसरी बड़ी कंपनी बनने का रखा लक्ष्य

टोयोटा का फोकस अब हाइब्रिड कारों पर

  • इसे भविष्य को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इसके अलावा कार का कैबिन भी बेहद आकर्षक है।
  • सरकार पर्यावरण को बेहतर बनाने पर जोर दे रही है। इसीलिए वहां पर इको-कार्स को ज्यादा प्रोत्साहन और सब्सिडी देने पर विचार किया जाता है।

तस्‍वीरों में देखिए फोर्ड की ड्राइवरलेस कार

ford driverless car

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

यह भी पढ़ें : Toyota की नई फॉर्च्यूनर इन बड़े फीचर्स के साथ हुई लॉन्च, कीमत 26-31 लाख रुपए

पर्यावरण के लिए बेहद अनुकूल है ये नई कार

  • कंपनी के मुताबिक नई विट्ज पर्यावरण के लिए बेहद अनुकूल कार साबित होगी।
  • साथ ही सुरक्षा के लिहाज से भी यह कार बेहतर प्रदर्शन करेगी।
  • इतना ही नहीं नई विट्ज़ में मिलेगी बेहतर परफॉरमेंस और इसे ड्राइव करने में लोगों को काफी मजा भी आएगा।
  • भविष्य में कंपनी कई नए और अच्छे प्रोडक्ट्स को पेश करेगी।
  • जिस तरह गाड़ियों के निकलने वाला धुँआ हम सब के लिए बेहद हानिकारक है उस लिहाज से अब वक़्त आ गया है इको फ्रेंडली व्हीकल अपनाने का।

Latest Business News