A
Hindi News पैसा ऑटो नए साल में अपने वाहनों के दाम में तीन फीसदी तक का इजाफा करेगी टोयोटा

नए साल में अपने वाहनों के दाम में तीन फीसदी तक का इजाफा करेगी टोयोटा

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने सोमवार को कहा कि वह अगले महीने यानी 1 जनवरी 2017 से अपने वाहनों कीमतों में तीन प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी।

Costly New Year : नए साल में अपने वाहनों के दाम में तीन फीसदी तक का इजाफा करेगी टोयोटा- India TV Paisa Costly New Year : नए साल में अपने वाहनों के दाम में तीन फीसदी तक का इजाफा करेगी टोयोटा

नई दिल्ली। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने सोमवार को कहा कि वह अगले महीने यानी 1 जनवरी 2017 से अपने वाहनों कीमतों में तीन प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी। कंपनी ने कहा है कि उत्पादन लागत में हुई बढ़ोतरी तथा विदेशी विनिमय दरों के ऊपर जाने से उसे वाहनों के दाम बढ़ाने पड़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : वित्‍त मंत्रालय का निर्देश : ई-पेमेंट के जरिए सरकारी विभाग करेंगे 5,000 रुपए से अधिक का भुगतान

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के निदेशक एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष (मार्केटिंग एवं बिक्री) एन राजा ने कहा

स्‍टील, एल्युमीनियम, तांबा और रबड़ जैसे कच्चे माल की कीमतों में पिछले छह महीने में इजाफा हुआ है। इससे हमारे ऊपर काफी दबाव पड़ा है।

यह भी पढ़ें : मुंबई के एक परिवार ने किया 2 लाख करोड़ रुपए की अघोषित आय का खुलासा, IT डिपार्टमेंट ने शुरू की जांच

तस्‍वीरों में देखिए एंट्री सेगमेंट की कौन सी कार है बेहतर

redigo kwid alto eon

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

येन की मजबूती से भी प्रभावित हुई है लागत

राजा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में येन की मजबूती से भी उत्पादन लागत में बढ़ोतरी हुई है। उन्‍होंने कहा कि कंपनी जापान से बड़ी मात्रा में कल-पुर्जों का आयात करती है। कंपनी ने कहा कि कीमत वृद्धि 1जनवरी 2017 से लागू होगी। कंपनी भारतीय बाजार में हैचबैक लीवा तथा प्रीमियम SUV लैंड क्रूजर 200 बेचती है। लीवा की दिल्ली शोरूम में कीमत 5.39 लाख रुपए तथा लैंड क्रूजर की 1.34 करोड़ रुपए से शुरू होती है।

Latest Business News