नई दिल्ली। फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो में टोयोटा ने अपनी नई कार यारिस को लॉन्च कर खूब वाहवाही लूटी थी। लॉन्चिंग के बाद से इस कार के सड़कों पर उतरने का इंतजार हा रहा था। फिलहाल कंपनी ने अभी इसकी ऑफिशियल लॉन्चिंग से पर्दा नहीं उठाया है। लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इसे अगले महीने यानि कि अप्रैल में लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने फिलहाल इसकी बुकिंग भी शुरू नहीं की है, माना जा रहा है कि कंपनी अप्रैल में ही इसकी बुकिंग शुरू करे।
भारतीय बाजार में टोयोटा की इस कार का मुकाबला होंडा की सिटी, मारुति सियाज, हुंडई वेरना और फॉक्सवेगन वेंटो से होगा। टोयोटा की भारतीय बाजार में इटियॉस और कारोला एल्टिस मौजूद है। टोयोटा यारिस की कीमत इन्हीं दोनों कारों के बीच होने की संभावना है। यह कार कंपनी की लक्जरी सेगमेंट की कार होगी जिसमें कई शानदार फीचर्स मिलेंगे।
कंपनी पहले ही घोषणा कर चुकी है कि इस कार में सात एयरबैग, रूफ माउंटेड, रियर एसी वेंट, पावर एडजेस्टेबल फ्रंट सीट और फ्रंट पार्किंग सेंसर मिलेगा। वहीं इंजन स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो यारिस में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7 स्पीड सीवीडी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा होगा। कंपनी ने फिलहाल इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है। लेकिन माना जा रहा है कि इसकी कीमत 10 से 12 लाख के बीच हो सकती है।
Latest Business News