A
Hindi News पैसा ऑटो टोयोटा ने पेश किया खास ऑफर, अब सरकारी कर्मचारियों को शून्‍य डाउनपेमेंट पर मिलेगी इनोवा

टोयोटा ने पेश किया खास ऑफर, अब सरकारी कर्मचारियों को शून्‍य डाउनपेमेंट पर मिलेगी इनोवा

जापानी दिग्‍गज कंपनी टोयोटा ने मार्च के महीने में ग्राहकों को लुभाने के लिए खास ऑफर पेश किया है। इसके तहत टोयोटा सरकारी कर्मचारियों के लिए एक खास सौगात लेकर आई है।

टोयोटा - India TV Paisa टोयोटा

नई दिल्‍ली। जापानी दिग्‍गज कंपनी टोयोटा ने मार्च के महीने में ग्राहकों को लुभाने के लिए खास ऑफर पेश किया है। इसके तहत टोयोटा सरकारी कर्मचारियों के लिए एक खास सौगात लेकर आई है। कंपनी ड्राइव द नेशन प्रोग्राम के तहत सरकारी कर्मचारियों को टोयोटा इनोवा क्रिस्‍टा की खरीद पर 100 फीसदी ऑन रोड फाइनेंस की सुविधा उपलब्‍ध करा रही है। ऐसे में आप एक भी पैसा दिए बिना भी नई इनोवा क्रिस्‍टा अपने घर ले जा सकते हैं। इसके साथ कंपनी इंश्‍योरेंस, एक्‍सेसरीज़ और एडिशनल वॉरंटी जैसे कुछ खास ऑफर भी दे रही है।

आपको बता दें कि टोयोटा ने भारतीय बाजार में ड्राइव द नेशन कैंपेन को 2016 में पेश किया था। शुरुआत में कंपनी ने इस कैंपेन में इटियॉस और कोरोला एल्टिस को शामिल किया था। लेकिन इसमें इनोवा या फिर बाद में आई इनोवा क्रिस्‍टा शामिल नहीं थी। अब दो साल के बाद कंपनी ने इस कैंपेन में इनोवा क्रिस्टा को भी शामिल कर लिया है।

इस स्‍कीम के बारे में अधिक जानकारी देते हुए कंपनी ने बताया कि सरकारी कर्मचारियों को आठ साल के लिए 100 फीसदी ऑन-रोड फायनेंस मुहैया कराया जाएगा। इसका मतलब हुआ कि आप बिना कोई डाउनपेमेंट किए टोयोटा की नई नवेली इनोवा क्रिस्टा को घर ने जा सकते हैं। मौजूदा सिस्‍टम की बात करें तो ग्राहकों को आमतौर पर कार पर सात साल के लिए फायनेंस मिलता है। इसमें एक्स-शोरूम कीमत का 85 फीसदी ही फायनेंस होता है। लेकिन ड्राइव द नेशन प्रोग्राम के तहत इनोवा क्रिस्टा को आठ साल के लिए फायनेंस किया जा रहा है।

Latest Business News