Toyota की नई फॉर्च्यूनर इन बड़े फीचर्स के साथ हुई लॉन्च, कीमत 26-31 लाख रुपए Toyota ने अपनी सबसे सफल SUV Fortuner को फुल मॉडल चेंज के साथ उतारा है। इस नई फॉर्च्यूनर में इस बार डीजल के अलावा पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन दिया गया है। Follow us on Toyota की नई फॉर्च्यूनर इन बड़े फीचर्स के साथ हुई लॉन्च, कीमत 26-31 लाख रुपए Ankit Tyagi Nov 08, 2016, 12:29:16 IST Key Highlights टोयोटा ने अपनी बेस्ट सेलिंग एसयूवी फॉर्च्यूनर को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 26 लाख रुपये से 31 लाख रुपए तक है। नई फॉर्च्यूनर पहले के मुकाबले काफी स्लीक और स्पोर्टी है। पेट्रोल वेरिएंट में 2.7 लीटर का इंजन है जबकि डीजल वेरिएंट में 2.8 लीटर का इंजन है डीजल वाली फॉर्च्यूनर में फोर व्हील ड्राइव के साथ ऑटोमैटिक गियर का ऑप्शन है। नई फॉर्च्यूनर का सीधा मुकाबला फोर्ड एंडेवर और शेवरले ट्रेलब्लेजर है। Latest Business News 12» और पढ़ें Subscribe to Notifications