नई दिल्ली। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने बुधवार को अपनी नई कोरोला एल्टिस को भारतीय बाजार में उतारा है। दिल्ली के शोरूम में इसकी कीमत 15.87 लाख रुपए से 19.91 लाख रुपए है। नई कोरोला एल्टिस दो इंजिन विकल्पों में उपलब्ध होगी।
कीमत 15.87 से 19.91 लाख रुपए के बीच
- कार के पेट्रोल संस्करण की कीमत दिल्ली शोरूम में 15.87 लाख रुपए से 19.91 लाख रुपए होगी।
- डीजल संस्करण की कीमत 17.36 लाख रुपए से 19.05 लाख रुपए होगी।
7-स्पीड सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स
- नई टोयोटा कोरोला एल्टिस में मौजूदा मॉडल वाले ही पेट्रोल और डीजल इंजन मिलेंगे।
- पेट्रोल वर्जन में 1.8 लीटर का इंजन मिलेगा, जो 140 पीएस की पावर और 173 एनएम का टॉर्क देगा।
- पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा।
- डीजल वर्जन में 1.4 लीटर का इंजन मिलेगा, जो 88 पीएस की पावर और 205 एनएम का टॉर्क देगा।
- डीजल इंजन के साथ केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा।
दमदार फीचर्स से लैस
- नई टोयोटा कोरोला एल्टिस के डिजायन में कई अहम बदलाव हुए हैं।
- इसमें आगे और पीछे की तरफ नया बंपर दिया गया है।
- इसकी आगे वाली ग्रिल भी नई है, आगे और पीछे की लाइटों में भी बदलाव हुए हैं।
- केबिन में भी कुछ नए बदलाव देखने को मिलेंगे।
- हुंडई एलांट्रा से मुकाबले को देखते हुए नई कोरोला एल्टिस का केबिन भी ज्यादा प्रीमियम और कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर से लैस होगा।
Latest Business News