नई दिल्ली। जापानी ऑटो प्रमुख टोयोटा ने गुरुवार को भारत में अपनी प्रीमियम हैचबैक कार ग्लैंजा को लॉन्च किया है, यह सुजुकी की बलेनो का एक नया वर्जन है। मारुति के साथ भागीदारी में टोयोटा ने इसे तैयार किया है। ग्लैंजा की कीमत 7.22 लाख रुपए से लेकर 8.90 लाख रुपए तक है।
टोयोटा ने ग्लैंजा को बीएस-6 अनुपालन वाले 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में केवल दो वेरिएंट में पेश किया है। मारुति सुजुकी वर्तमान में अपनी बलेनो को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में चार विभिन्न वेरिएंट्स में बेचती है और इसकी कीमत 5.46 लाख से 8.9 लाख रुपए के बीच है।
ग्लैंजा में स्मार्टफोन आधारित नेवीगेशन के लिए एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले के साथ टचस्क्रीन ऑडियो दिया गया है। इस साल मार्च में टोयोटा और सुजुकी ने एसयूवी विटारा ब्रेजा को टोयोटा के भारतीय प्लांट में 2022 से बनाने के लिए भी समझौता करने की घोषणा की थी।
Latest Business News