भारतीय सड़कों पर चलेगा रफ्तार का जादू, इस साल लॉन्च होंगी ये 3 दमदार SUV
फेस्टिवल सीजन में कंपनियां SUV सेगमेंट में नई कारें उतारने की तैयारी में हैं। हम ऐसी तीन एसयूवी लेकर आए हैं जो इस साल भारतीय बाजार में दस्तक देंगी।
Sachin Chaturvedi Oct 04, 2016, 7:36:12 IST
नई दिल्ली। भारत में स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल यानि कि SUV का चलन तेजी से बढ़ता जा रहा है। कस्टमर्स की चॉइस को देखते हुए कार कंपनियां नए मॉडल उतार रही हैं जिनके चलते ग्राहकों को SUV के कई विकल्प भी मिल रहे हैं।
फेस्टिवल सीजन को देखते हुए कंपनियां SUV सेगमेंट में नई कारें उतारने की तैयारी में हैं। cardekho.com के साथ इंडिया टीवी पैसा ऐसी तीन एसयूवी लेकर आई है जो इस साल भारतीय बाजार में दस्तक देंगी।
तस्वीरों में देखिए इनोवा क्रिस्टा और Tata Hexa का मुकाबला
innova vs hexa
जगुआर F-Pace
- इस साल टाटा मोटर्स की कंपनी जगुआर पहली SUV एफ-पेस को लॉन्च करने जा रही है।
- इसे फरवरी में आयोजित दिल्ली ऑटो एक्सपो-2016 में पेश किया गया था।
- भारत में मिली अच्छी प्रतिक्रिया के बाद अब यह लॉन्चिंग के लिए तैयार है। शुरू में इसे दो डीज़ल इंजन में उतारा जाएगा। पेट्रोल वेरिएंट बाद में उतारा जाएगा।
- एफ-पेस एसयूवी के टॉप वेरिएंट ‘आर-स्पोर्ट’ में 3.0 लीटर का डीज़ल इंजन मिलेगा।
- यह इंजन 300 पीएस की पावर और 700 एनएम का टॉर्क देगा।
- यह इंजन 8-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा होगा। यह एसयूवी ऑल व्हील ड्राइव से लैस होगी।
- इसकी टॉप स्पीड 241 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पाने में इसे 6.2 सेकंड लगेंगे।
- अन्य सभी वेरिएंट में 2.0 लीटर का डीज़ल इंजन दिया जाएगा। जो 180 पीएस की पावर और 430 एनएम का टॉर्क देगा।
- इसकी टॉप स्पीड 208 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।
- 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पाने में इसे 8.7 सेकंड का समय लगेगा।
हुंडई ट्यूसॉन
- हुंडई अपनी प्रीमियम SUV ट्यूसॉन के साथ एक बार फिर भारत में एंट्री लेगी।
- भारत में इस एसयूवी का सीधा मुकाबला महिन्द्रा की एक्सयूवी-500 से होगा।
- कंपनी ने घोषणा की है कि इसे 24 अक्टूबर को भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। इसे पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन में उतारा जाएगा।
- संभावना है इसके डीज़ल वेरिएंट में एलांट्रा वाला 2.0 लीटर का इंजन मिलेगा।
- पेट्रोल वेरिएंट को लेकर चर्चाएं हैं कि इस में भी 2.0 लीटर का इंजन मिलेगा।
- लॉन्चिंग के बाद इसे सेंटा-फे और हुंडई क्रेटा के बीच पोजिशन किया जाएगा।
- इसकी संभावित कीमत 15 लाख रूपए के आसपास रहने की संभावना है।
टाटा हैक्सा
- टाटा हैक्सा को फरवरी में आयोजित दिल्ली ऑटो एक्सपो-2016 में दिखाया गया था।
- इसे शुरू से ही काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। यह एक 7-सीटर एमपीवी है।
- यह कार डिजायन के मामले में एकदम एसयूवी जैसी दिखती है।
- लॉन्चिंग के बाद इसकी टक्कर टोयोटा की इनोवा क्रिस्टा से होगी।
- पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो टाटा हैक्सा में 2.2 लीटर का वैरिकोर डीज़ल इंजन मिलेगा।
- यह इंजन 156 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क देगा।
- इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प मिलेंगे।
- फीचर की बात करें तो इसमें रैप राउंड टेललैंप्स, प्रोजेक्टर हैडलैंप्स मिलेंगे।
- इसके साथ डे-टाइम रनिंग लाइटें, 19 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील मिलेंगे।
- खासियत की बात करें तो यह स्मार्ट यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, हारमन का कनेक्टनेक्स्ट इंफोटेंमेंट सिस्टम और ट्विन एग्जॉस्ट जैसे फीचर से लैस होगी।