Hybrid cars: ऑटो एक्सपो में लॉन्च हुईं ये 8 हाइब्रिड Cars, बेमिसाल खासियतों से हैं लैस
इस साल ऑटो एक्सपो में कार कंपनियों का फोकस हाइब्रिड कारों पर रहा। होंडा, टोयोटा और हुंडई जैसी कंपनियों ने अपने प्रीमियम कारों के हाइब्रिड वर्जन पेश किए।
नई दिल्ली। ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो में इस बार अधिकतर ऑटो कंपनियों का फोकस हाइब्रिड या अल्टरनेट फ्यूल पर चलते वाले ग्रीन व्हीकल पर रहा। इस साल ऑटो एक्सपो में टोयोटा और हुंडई जैसी कंपनियों ने अपने प्रीमियम कारों के हाइब्रिड वर्जन पेश किए। वहीं भारतीय कंपनी महिंद्रा ने भी अपनी छोटी इलेक्ट्रिक कार के साथ सेडान वेरिटो का हाइब्रिड संसकरण पेश किया। कंपनियों ने कई कॉन्सेप्ट कारें भी शोकेस कीं जो एक्सपर्ट से लेकर आम लोगों को काफी पसंद आईं। इंडिया टीवी पैसा की टीम आज आपको बताने जा रही है ऑटो एक्सपो में पेश किए कुछ खास हाइब्रिड व्हीकल्स के बारे में जो भविष्य को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं।
#AutoExpo2016: हुंडई ने पेश की ग्लोबल एसयूवी टक्सन, कीमत 17-20 लाख रुपए के बीच रहने की उम्मीद
Hybrid Cars
टोयोटा प्रायस फोर्थ जनरेशन
टोयोटा किर्लोस्कर ने ऑटो एक्सपो में अपनी प्रीमियम सेडान कार प्रायस का हाइब्रिड संस्करण पेश किया। कंपनी 2016 के अंत तक इस कार को भारतीय बाजार में उतार देगी। इस कार में फ्यूल के रूप में गैसोलीन का इस्तेमाल किया जाएगा। कंपनी ने 1997 में प्रायस का पहला संस्करण पेश किया था। दुनिया भर में अभी तक 35 लाख प्रायस कारों की बिक्री हो चुकी है। कंपनी के मुताबिक यह कार 40 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। लेकिन भारत में इसका वर्जन कितना माइलेज इसका खुलासा नहीं किया गया है। नई प्रायस में 1.8 लीटर का इंजन दिया गया है।
टोयोटा कैमरी हाइब्रिड
टोयोटा इंडिया ने अपनी लक्जरी सेडान कैमरी का भी हाइब्रिड संस्करण पेश किया। यह कार पेट्रोल के इलावा इलेक्ट्रिक मोटर से पावर हासिल करती है। दिल्ली में इस कार की एक्स शोरूम कीमत 32.2 लाख रुपए है। यह कार 19.1 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। मार्केट में इस कार का सीधा मुकाबला बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज ऑटी ए4 और मर्सिडीज सी क्लास से है।
तस्वीरों में देखिए क्या है ऑटो एक्सपो में खास
Auto Expo Showcase
महिंद्रा ई2ओ स्पोर्ट
महिंद्रा ने ऑटो एक्सपो में ई2ओ स्पोर्ट को भी शोकेस किया। 80 किलोवॉट इलेक्ट्रिक मोटरयुक्त यह कार केवल 4 सेकेंड में 0-60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। एक बार पूरी तरह बैटरी चार्ज होने पर यह 200 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है। बताया जा रहा है कि इस साल के मध्य तक यह महिंद्रा शोरूम में बिक्री के लिए आ जाएगी।
महिंद्रा ई-वेरिटो
महिंद्रा ने ऑटो एक्सपो में अपनी सेडान कार वेरिटो के इलेक्ट्रिक संस्करण को ऑटो एक्सपो में शोकेस किया। हालांकि कंपनी इससे पहले के दो ऑटो एक्सपो में भी इस वाहन को दिखा चुकी है। बताया जाता है कि महिंद्रा की रेवा ई2ओ की ही तरह इसमें बैटरी होगी और एक बार फुल चार्जिंग करने पर यह 100 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।
निसान ने पेश की एक्स-ट्रेल हाइब्रिड
ऑटो एक्सपो 2016 में जापानी कंपनी निसान ने अपनी प्रीमियम एसयूवी एक्स-ट्रेल का हाइब्रिड वर्जन को शोकेस किया गया। यह देश की पहली पूरी तरह से इलेक्ट्रिक एसयूवी है। एक्स-ट्रेल 2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ ही 40 बीएचपी इलेक्ट्रिक मोटर के साथ ड्युअल फ्यूल वर्जन में आती है। जो 183 बीएचपी का कंबाइंड आउटपुट देती है। इसमें एक्स-ट्रॉनिक सीवीटी गियरबॉक्स लगा है। इस नवीनतम वर्जन में एक्टिव राइड कंट्रोल है जो इसे कई तरहों के रास्तों पर चलने के लिए बेहतर बनाता है।
फॉक्सवैगन पसाट जीटीई
ऑटो एक्सपो में दौरान जर्मन कार मेकर फॉक्सवैगन ने भी अपनी सेडान पसाट जीटीई को शोकेस किया। पसाट जीटीई सेडान, पूर्व पसाट का हाइब्रिड वर्जन है। कंपनी की पहली हाइब्रिड कार एक्सएल 1 में जो तकनीकी इस्तेमाल की गई थी उसे ही इस कार में इस्तेमाल किया गया है। टब्रोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन से 153बीएचपी पावर देने वाली यह कार 9.9 किलोवॉट लिथियम ऑयन बैटरी की इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आती है जिससे इसे 61 बीएचपी की पावर मिलती है। कंपनी 2017 में इसे भारत में ला सकती है।
तस्वीरों में देखिए क्या है ऑटो एक्सपो में खास
Auto Expo focus
होंडा एकॉर्ड हाइब्रिड
ऑटो एक्सपो में होंडा कार्स ने अपनी प्रीमियम सेडा होंडा एकॉर्ड का हाइब्रिड मॉडल पेश किया। इस कार में 2 लीटर वाले 16 वॉल्व वाले इंजन का प्रयोग किया गया है। हाइब्रिड एनर्जी के लिए इलेक्ट्रिक मोटर का प्रयोग किया गया है। इसका पेट्रोल इंजन 141 बीएचपी की पावर जेनेरेट करता है। होंडा एकॉर्ड की अनुमानित कीमत 28 से 32 लाख रुपए के बीच है।
हुंडई सोनाटा हाइब्रिड
हाइब्रिड कारों में इस साल हुंडई की पेशकश सोनाटा के रूप में थी। सोनाटा हाइब्रिड में 2 लीटर के इंजन का इस्तेमाल किया गया है। वहीं हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के रूप में 50 किलो वॉट की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। यह कार 38 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।