A
Hindi News पैसा ऑटो EV Expo में दिखी भविष्‍य की झलक, पेश हुए ई-बाइक से लेकर ये इलेक्ट्रिक कारें

EV Expo में दिखी भविष्‍य की झलक, पेश हुए ई-बाइक से लेकर ये इलेक्ट्रिक कारें

इलेक्ट्रिक वाहनों को दुनिया भर की सड़कों का भविष्‍य माना जा रहा है। इसे ही ध्‍यान में रखते हुए दिल्‍ली में पिछले हफ्ते 5वें ईवी एक्‍सपो का आयोजन किया गया है।

ev expo- India TV Paisa ev expo

नई दिल्‍ली। इलेक्ट्रिक वाहनों को दुनिया भर की सड़कों का भविष्‍य माना जा रहा है। इसे ही ध्‍यान में रखते हुए दिल्‍ली में पिछले हफ्ते 5वें ईवी एक्‍सपो का आयोजन किया गया है। जिसमें कई नए इलेक्ट्रिक वाहन और प्रॉडक्ट पेश किए गए। इसमें इलेक्ट्रिक बस, स्‍कूटर से लेकर इलेक्ट्रिक कारें आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहीं। प्रगति मैदान में चल रहा यह ईवी एक्‍सपो रविवार को समाप्‍त हुआ।

एक्‍सपो में प्रमुख लॉन्‍च की बात करें तो यहां सारथी ब्रांड के साथ ई-रिक्‍शा बनाने वाली कंपनी चैंपियन पॉलीप्लास्ट ने छह सीट वाला लिथियम आयन बैटरी पर चलने वाला कैंपस इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च किया। इसके अलावा लोहिया ऑटो ने विकलांगों के लिए दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए। सोनी ई-वीइकल ने फूड डिलिवरी स्कूटर और ताजा खाना बनाने वाला फूड स्टेशन पेश किया।

ईटॉट ने इलेक्ट्रिक साइकल और इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लॉन्च किए। बात की जाए ऑटोपाल की तो इसने तीन नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए। पूरे ईवी एक्‍सपो की बात करें 100 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ई-वीइकल कंपनियां इस एक्स्पो में अपने प्रदूषण रहित नए 2, 3, 4 पहिया ई-वाहन जैसे ई-रिक्शा, ई-कार्ट्स, ई-बाइक, ई-स्कूटर, ई-साइकल, ई-लोडर और चार पहिए वाली ई-बसें प्रदर्शित कीं। 

Latest Business News