A
Hindi News पैसा ऑटो ये कंपनियां ला रही है एक बार चार्ज होने पर 500 किमी चलने वाली Electric Car, जानिए कब होंगी लॉन्च

ये कंपनियां ला रही है एक बार चार्ज होने पर 500 किमी चलने वाली Electric Car, जानिए कब होंगी लॉन्च

जनरल मोटर्स ने नई कॉम्पैक्ट Electric Car बोल्ट इस साल के अंत तक लॉन्च करने की घोषणा की है। यह कार एक बार चार्ज करने पर 383 किलोमीटर का सफर तय कर सकेगी।

ये कंपनियां ला रही है एक बार चार्ज होने पर 500 किमी चलने वाली Electric Car, जानिए कब होंगी लॉन्च- India TV Paisa ये कंपनियां ला रही है एक बार चार्ज होने पर 500 किमी चलने वाली Electric Car, जानिए कब होंगी लॉन्च

नई दि‍ल्‍ली। जनरल मोटर्स ने नई कॉम्पैक्ट Electric Car बोल्ट इस साल के अंत तक लॉन्च करने की घोषणा की है। यह कार एक बार चार्ज करने पर 383 किलोमीटर का सफर तय कर सकेगी। हालांकि इसे भारत में आने में अभी थोड़ा वक्त लगेगा। कार एक्सपर्ट्स बताते है कि आने वाले कुछ समय के दौरान मार्केट में कई और इलेक्‍ट्रि‍क कारें पेश हो सकती हैं। साल 2020 तक फॉक्‍सवैगन समेत दूसरी कंपनि‍यां एक से ज्‍यादा फुली इलेक्‍ट्रि‍क कार पेश कर देंगी।

पोर्शे

  • पोर्शे अपनी मि‍शन ई कॉन्‍सेप्‍ट कार को साल 2020 तक बनाना शुरू कर देगी।
  • पोर्शे ने अपनी इलेक्‍ट्रि‍क कार के कॉन्‍सेप्‍ट को पेश भी कि‍या था।
  • यह कार एक बार चार्ज होने के बाद 500 कि‍मी तक चलेगी और 15 मि‍नट में 80 फीसदी तक चार्ज हो सकती है।
  • यह 3.5 सेकंड में 0 से 100 कि‍मी प्रति‍ घंटा की स्‍पीड की पकड़ने में सक्षम होगी।

टेस्‍ला मॉडल 3

  • टेस्‍ला मॉडल 3 का प्रोडक्‍शन साल 2017 के अंत तक शुरू हो जाएगा।
  • टेस्‍ला मॉडल 3 की रेंज 321 कि‍मी प्रति‍ चार्ज से शुरू होगी और मात्र छह सेकंड में 0 से 100 कि‍मी प्रति‍ घंटा की स्‍पीड पकड़ सकती है।
  • इंसेंटि‍व्‍स से पहले इस कार की कीमत 23 लाख रुपए होगी।

मर्सडीज-बेंज

  • मर्सडीज-बेंज साल 2018 तक कम से कम एक इलेक्‍ट्रिक कार लॉन्‍च करने का टारगेट लेकर चल रही है।
  • मर्सडीज-बेंज की पेरेंट कंपनी डैमलर के पास पहले से ही दो ऑल इलेक्‍ट्रि‍क कार्स है।
  • डैमलर के चीफ डेवलपमेंट ऑफि‍सर थोमस वेबर ने कहा है कि‍ कंपनी अगले पेरि‍स मोटर शो में 500 कि‍मी प्रति‍ चार्ज की रेंज के साथ इलेक्‍ट्रि‍क व्‍हीकल का प्रोटोटाइप पेश करेगी।

वॉल्‍वो

  • वॉल्‍वो के सीईओ हकन सैमुलसन ने कहा कि‍ साल 2020 तक उनकी ग्‍लोबल सेल्‍स में से 10 फीसदी हि‍स्‍सा इलेक्‍ट्रि‍क व्‍हीकल्‍स से आएगा।
  • कंपनी ने कहा है कि‍ साल 2019 तक पहली फुली ऑल-इलेक्‍ट्रि‍क व्‍हीकल को पेश कर देगी।
  • वॉल्‍वो ने अब तक इलेक्‍ट्रि‍क कार के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि‍, वॉल्‍वो 240 कि‍मी प्रति‍ चार्ज या उससे ज्‍यादा की रेंज में कार पेश करेगी।

फाराडे फ्यूचर

  • फाराडे फ्यूचर ने कहा है कि‍ अगले चार साल के भीतर हमारी कार मार्केट में उतर जाएगी।
  • फाराडे ने सीईएस में टेक इनसाइड को बताया कि‍ अगले कुछ साल में हम अपनी पहली कार को लॉन्‍च देंगे।

Latest Business News