इंतजार हुआ खत्म, नवंबर में भारतीय सड़कों पर उतरेंगी ये दमदार और खूबसूरत पांच कारें
नवंबर महीनें में कई बड़ी कार कंपनियों के मॉडल सड़कों पर उतरने के लिए कतार में हैं। इसमें कई नई कारें हैं वहीं कुछ कारों के फेसलिफ्ट वर्जन भी बाजार में आएंगे।
नई दिल्ली। दिवाली के साथ ही देश के सबसे बड़े फेस्टिवल सीजन का भले ही अंत हो गया हो, लेकिन कार निर्माता कंपनियां अभी भी पूरे जोश में हैं। नवंबर महीनें में कई बड़ी कार कंपनियों के मॉडल भारतीय सड़कों पर उतरने के लिए कतार में हैं। इसमें कई नई कारें हैं वहीं कुछ कारों के फेसलिफ्ट वर्जन भी बाजार में आएंगे।
7 नवंबर को होगी Toyota की नई Fortuner लॉन्च
Toyota की नई Fortuner की लॉन्चिंग भारत में 7 नवंबर को होने वाली है। नई Toyota Fortuner ऑस्ट्रेलिया और थाईलैंड जैसे देशों में लॉन्च की जा चुकी है। नई Fortuner के डिजाइन में कई बदलाव किए गए हैं जो पिछले मॉडल की तुलना में इसे ज्यादा प्रीमियम बनाता है।
- इस SUV को TNGA प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। यह वही प्लेटफॉर्म है जिस पर कंपनी Toyota इनोवा क्रिस्टा को भी तैयार करती है।
- पिछले मॉडल की तुलना में यह 90mm ज्यादा लंबी, ऊंचाई में 15mm कम है और व्हीलबेस को भी 5mm कम किया गया है।
- गाड़ी में स्लीक हेडलैंप, प्रोजेक्टर यूनिट, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट इलेक्ट्रिक टेल-गेट और एलईडी टेल-लैंप जैसे कई नए फीचर्स दिए गए हैं।
- इसमें एक नया 148 बीएचपी, 2.4-लीटर 2GD-FTV, 177 बीएचपी, 2.8-लीटर 1GD-FTV डीज़ल इंजन और एक 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन लगा होगा।
- ट्रांसमिशन के लिए गाड़ी में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जाएगा।
तस्वीरों में देखिए नवंबर में लॉन्च होने वाली ये कारें
November Launching
फॉक्सवैगन लाएगी थ्री डोर वाली पोलो
जर्मन कार मेकर फॉक्सवैगन नवंबर के मध्य तक अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार पोलो का प्रीमियम संस्करण पेश करने जा रही है। यह कार भारत में पोलो जीटीआई के नाम से आएगी। यह थ्री डोर वाली कार है। पोलो जीटीआई को भारत की सबसे पावरफुल हैचबैक माना जा रहा है। इसकी अनुमानित कीमत 20 से 25 लाख के बीच हो सकती है।
- पोलो जीटीआई को कंपनी कंप्लीटली बिल्ट-अप(सीबीयू) के तहत इंपोर्ट करेगी।
- फॉक्सवैगन की यह हैचबैक कार 1.8 लीटर के पावरफुल टीएसआई पेट्रोल इंजन के साथ आएगी।
- पोलो जीटीआई का यह इंजन 190 बीएचपी की बेमिसाल पावर और 250 एनएम का टॉर्क देगा।
- बेमिसाल ताकत वाली इस कार में कंपनी 7 स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स दे सकती है।
- इस कार की टॉप स्पीड 235 किमी प्रति घंटे होने का दावा किया जा रहा है।
- कंपनी के मुताबिक यह कार 6.7 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेगी।
वोल्वो लॉन्च करेगी S90
स्वीडिश कंपनी वोल्वो भी इसी महीने अपनी सेडान कार S90 लेकर आ रही है। कंपनी यह कार नवंबर के पहले सप्ताह में लॉन्च करेगी। कंपनी के मुताबिक शुरुआती दौर में इस कार का सिर्फ डीजल वेरिएंट ही भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा।
- इसका मुकाबला BMW 5-सीरीज, मर्सिडीज़ E-क्लास और ऑडी A6 से होगा।
- नई डिजायन थीम पर बनी S90 देखने में काफी शार्प और आकर्षक है।
- इसके आगे की तरफ वर्टिकल ब्लॉक वाली ग्रिल और थॉर हैमर डिजायन वाले एलईडी हैडलैंप्स दिए गए हैं।
- शानदार डिजायन के लिए इसे ‘प्रोडक्शन कार डिजायन ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड भी मिला है।
- केबिन में डैशबोर्ड पर बड़ी टचस्क्रीन दी गई है, जिस में कुछ म्यूजिक और एसी बटन मिलेंगे।
- इसमें 2.0 लीटर का डीज़ल इंजन मिलेगा जो 228 पीएस की पावर और 470 एनएम का टॉर्क देगा।
- यह इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस होगा।
Hyundai पेश करेगी नई Tucson
हुंडई लंबे इंतजार के बाद अपनी एसयूवी Tucson को भारत में लॉन्च करने जा रही है। यह प्रीमियम क्रॉसओवर कार भारत में 14 नवंबर को दस्तक दे सकती है। कंपनी ने फिलहाल इसकी कीमतों को लेकर खुलासा नहीं किया है। इस कार को हुंडई ने फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो में Tucson को शोकेस किया था।
- हुंडई Tucson नए 2.0-लीटर डीज़ल इंजन के साथ आएगी।
- यह इंजन 179 बीएचपी की पावर और 400Nm का टॉर्क देगा।
- इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स लगा होगा।
- कंपनी इसे 1.4-लीटर पेट्रोल और डीज़ल इंजन के साथ भी उतार सकती है।
- इसमें ऑटोनोमस ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट, प्रोजेक्टर हेडलैंप जैसे फीचर मिलेंगे।
स्कोडा लाएगी रैपिड का फेसलिफ्ट अवतार
स्कोडा भी इस महीने भारतीय बाजार में अपनी खोई जमीन तलाशने की कोशिश करेगी। कंपनी इस महीने अपनी सेडान कार रैपिड 2016 फेसलिफ्ट पेश करने जा रही है। कंपनी यूरोप में बिकने वाली रैपिड को ही भारतीय बाजार में उतारेगी। कंपनी इस कार के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट को एक साथ पेश करेगी।
- कंपनी इस कार को 1.4 लीटर के एमपीआई इंजन के साथ पेश करेगी।
- स्कोडा रैपिड का यह इंजन 103 बीएचपी की पावर और 153 एनएम का टॉर्क देगा।
- पेट्रोल इंजन में 5 स्पीड मैनुअल और डीजल इंजन में 6 स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा
- मारुति और फॉक्सवेगन जैसी कंपनियों से मुकाबले के लिए इसकी कीमत 8 से 12.5 लाख रुपए के बीच हो सकती है।