Fill it & Forget it: बार-बार पेट्रोल भरवाने का झंझट नहीं, ये हैं भारत की 10 माइलेज चैंपियन बाइक
इंडिया टीवी पैसा की टीम आज लेकर आई है भारतीय सड़कों पर मौजूद 10 बाइक जो कि न सिर्फ पावर फुल हैं वहीं माइलेज के मामले में भी ये बाइक बेमिसाल हैं।
नई दिल्ली। भारत में भले ही पावर बाइक का कारोबार बढ़ता जा रहा है। लेकिन इसके बावजूद 100 से 150 सीसी सेगमेंट की अधिक माइलेज देने वाली बाइक्स की डिमांड सबसे ज्यादा है। बाइक खरीदते समय हम आम आदमी पहला सवाल यही पूछता है कि कितना माइलेज देती है। दुनिया के सबसे बड़े दोपहिया वाहन बाजार में भी सभी बाइक कंपनियां इसी सवाल के जवाब में अधिक से अधिक माइलेज देने वाली कम्यूटर बाइक्स पेश कर रही हैं। लोगों की इसी ख्वाइश को देखते हुए इंडिया टीवी पैसा की टीम आज लेकर आई है भारतीय सड़कों पर मौजूद 10 बाइक जो कि माइलेज के मामले में बेमिसाल हैं।
- सुजुकी हायाते
जापानी पावर बाइक्स निर्माता कंपनी सुजुकी की यह भारत में सबसे सस्ती बाइक है। पिछले साल यह बाइक अपडेट हुई थी। इसमें 5 स्टेप का एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन, ट्यूब टायर्स और मेंटेनेंस फ्री बैटरी लगा दिए हैं। मौजूदा वर्जन में 112.8सीसी, 4 स्ट्रोक पावरट्रेन इंजन है जो 82 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 54,607 रुपए है। इसका सीधा मुकाबला टीवीएस स्टार सिटी प्लस से है।
- टीवीएस स्टार सिटी प्लस
भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देले वाली बाइक में भारतीय दोपहिया निर्माता कंपनी टीवीएस की स्टार सिटी प्लस का स्थान 9वां है। इस बाइक में 109.7सीसी का इंजन है। ये बाइक कई आकर्षक फीचर्स से लैस है जैसे कि एनालॉग डिजिटल इंट्रूमेंट कॉनसोल, ग्रफिक्स आदि दिए गए हैं। ये बाइक 83.9 किमी प्रति लीटर की माइलेज देती है। इसकी शुरुआती एक्स शोरुम कीमत 44.382 रुपए है।
- महिंद्रा सेंच्युरो सीरीज
इंडियन बाइक मार्केट में हाल ही में एंट्री लेने वाली महिंद्रा सुंच्युरा काफी सुर्खियां बटोर रही है। हालांकि महिंद्रा की सेंच्युरो को बाजार में पकड़ बनाने के लिए बड़ी कोशिश करनी पड़ रही है, लेकिन इसकी 85.2 किम प्रति लीटर की माइलेज के फीचर का इस फायदा मिल गया है। इसमें 106.7 सीसी की मोटर है और यह 5 वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसकी एक्स शोरुम दिल्ली की कीमत 43000 रुपए से शुरु है।
Mileage Champion Bikes
- हीरो मोटोकॉर्प एचएफ सीरीज
जब हीरो और होंडा अलग अलग हुए तो उस वक्त ये फैसला लिया गया था कि हीरो मोटरसाइकल की सीडी रेंज एचएफ सीरीज के तहत बनाता रहेगा। हीरो मोटोकॉर्प की एचएफ सीरीज 88.56 किमी प्रति लीटर की माइलेज देती है। वर्ष 2015 में हीरो ने एचएफ सीरीज का एक नया वेरिएंट लॉन्च किया था जिसका नाम एचएफ डीलक्स और एचएफ डॉन के साथ साथ डीलक्स इको रखा गया था। इस सीरीज के तहत सभी बाइक्स में 97.2 सीसी को एयर कूल्ड इंजन लगा हुआ है। इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स शोरुम कीमत 39,470 रुपए है।
- होंडा ड्रीम सीरीज
होंडा की इस लाइनअप की बाइक सबसे ज्यादा फ्यूल इकॉनोमी ऑफर करती हैं। ये बाइक 89.45 किमि प्रति लीटर की माइलेज देती है। होंडा की ड्रीम सीरीज के तहत तीन बाइक्स आती हैं जिनका नाम सीडी 110 ड्रीम, ड्रीम युगा और ड्रीम नीओ है। इन तीनों बाइक्स में 109.19 सीसी का इंजन है। इनकी शुरुआती दिल्ली एक्स शोरुम कीमत 43,997 रुपए है।
- बजाज सीटी 100
बजाज ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली 100 सीसी की बाइक को पिछले साल फरवरी में री लॉन्च किया था। इस अपडेटिड मशीन ने एआरएआई टेस्डिट 89.5 किमी प्रति लीटर की माइलेज ऑफर की है। इस बाइक में 99.27 सीसी का 4 स्ट्रोक इंजन है। इस बाइक में चार गियर दिए गए हैं। इसकी शुरुआती कीमत 35,034 रुपए है।
- हीरो स्प्लेंडर प्रो
देश की सबसे बड़ी दो पहिया वाहन कंपनी निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने स्प्लेंडर प्रो का फेसलिफ्टि वर्जन लॉन्च किया है। इसकी दिल्ली के शुरुआती एक्स शोरुम कीमत 46,850 रुपए रखी है। स्प्लेंडर के सबसे नए वर्जन में 97.2 सीसी का इंजन है और यह 93.21 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।
- टीवीएस स्पोर्ट
टीवीएस स्पोर्ट ने अपने सबसे पॉपुलर मॉडल टीवीएस स्पोर्ट को 95 किमी प्रति लीटर की माइलेज के साथ री लॉन्च किया था। इस बाइक में 99.77सीसी का इंजन है, 4 स्ट्रोक, ड्युरालाइफ इंजन है जो कि 4 स्पीड ट्रांसमिशन देता है। इसकी दिल्ली एक्स शोरुम कीमत 36,880 रुपए है। साथ ही इसका मुकाबला बजाज सीटी 100 और हीरो स्प्लेंडर आईस्मार्ट से है।
- बजाज प्लेटिना ईएस
बजाज ने अपने सबसे पॉपुलर मॉडल प्लेटिना ईएस को वर्ष 2015 में री लॉन्च किया था। ये 96.6 किमी प्रति लीटर की माइलेज देती है। साथ ही इसमें 102 सीसी का इंजन है। इसकी दिल्ली की शुरुआती एक्स शोरुम कीमत 43,241 रुपए है। हालही में बजाज ने यह घोषणा की है कि वह अपनी माइलेज की दक्षता को 100 तक सुधारने का काम कर रही है।
- हीरो स्प्लेंडर आईस्मार्ट
देश की सबसे बड़ी दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी न सिर्फ सबसे ज्यादा वाहन बेच रही है बल्कि अपने प्रोडक्ट्स को बेहतर करने की हर मुमकिन कोशिश कर रही है। इस फ्यूल इफिशिएंट बाइक में 97.2 सीसी का इंजन है। इसके एक्स शोरुम कीमत 50,000 रुपए से शुरु हैं। ये 102.5 किमी प्रति लीटर की माइलेज देती है।