A
Hindi News पैसा ऑटो Really Safe: जानिए क्‍या रहे नतीजे, जब हुआ भारत की 5 पसंदीदा एसयूवी का क्रैश टेस्‍ट

Really Safe: जानिए क्‍या रहे नतीजे, जब हुआ भारत की 5 पसंदीदा एसयूवी का क्रैश टेस्‍ट

क्रैश टैस्‍ट के जरिय हम यह जानने की कोशिश करते हैं कि हमारी पसंदीदा एसयूवी वाकई सुरक्षा के पैमाने पर उतनी खरी उतरी हैं जितना हम इन से उम्मीद रखते हैं।

Really Safe: जानिए क्‍या रहे नतीजे, जब हुआ भारत की 5 पसंदीदा एसयूवी का क्रैश टेस्‍ट- India TV Paisa Really Safe: जानिए क्‍या रहे नतीजे, जब हुआ भारत की 5 पसंदीदा एसयूवी का क्रैश टेस्‍ट

नई दिल्‍ली। देश में एसयूवी का क्रेज दिनों दिन बढ़ रहा है। छोटी कारों की तुलना में लोग अब इन बड़ी कारों को ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं। लोगों का एसा मानना है कि एसयूवी बड़ी और ऊंची होने के कारण सेडान और हैचबैक की तुलना में ज्यादा सुरक्षित होती हैं। हालांकि ये तथ्य लंबे वक्त से बहस का विषय रहा है। तो आइए क्रैश टेस्‍ट के जरिये जानने की कोशिश करते हैं कि वाकई सुरक्षा और मजबूती के पैमाने पर यह वाकई उतनी खरी उतरी हैं जितना हम इन से उम्मीद रखते हैं। इंडिया टीवी पैसा www.cardekho.com के साथ लेकर आया देश की 5 पसंदीदा एसयूवी जो कि क्रैश टेस्‍ट में भी सफल हुई हैं।

यह भी पढ़ें-Under 2000 CC: सुप्रीमकोर्ट के बैन से बदली स्‍ट्रैटजी, महिंद्रा ने लॉन्‍च की 1.99 लीटर इंजन के साथ स्‍कॉर्पियो और XUV 500

फोर्ड ईकोस्पोर्ट

भारतीय बाजार में फोर्ड ईकोस्पोर्ट सबसे पसंदीदा सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है। अपने कॉम्पैक्ट साइज और बेहतर परफॉर्मेंस के दम पर इस एसयूवी ने दुनिया में अलग मुकाम बनाया है। ईकोस्पोर्ट के फेसलिफ्ट वर्जन को को पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था। इसमें 1.0 लीटर ईकोबूस्ट और 1.5 लीटर वीआईवीसीटी पेट्रोल इंजन लगा है जो क्रमशः 125 व 112 पीएस का पावर जनरेट करते हैं। वहीं इसके डीजल वर्जन में 1.5 लीटर टीडीसीआई इंजन लगा है जो 100 पीएस पावर के साथ 205 एनएम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस कार में फ्रंट व कर्टन एयरबैग लगे हैं। यूरोपीय एनसीएपी क्रैश टेस्ट में इसे 4-स्टार रेटिंग हासिल हुई है।

यह भी पढ़ें- Compact & Powerful: पावर और कंफर्ट का बेजोड़ संगम, इस साल भारतीय बाजार में उतरेंगी ये 5 कॉम्‍पेक्‍ट SUV

महिन्द्रा स्कॉर्पियो

देश में महिन्द्रा स्कॉर्पियो को सबसे मजबूत एसयूवी माना जाता है। स्कॉर्पियो में 2179सीसी का एम-हॉक डीजल इंजन लगा है जो 120 बीएचपी पावर और 280 एनएम टॉर्कजेनरेट करता है। बेस वेरिएंट में एम2डीआईसीआर इंजन लगा है जो 75 बीएचपी पावर 3200 आरपीएम पर और 200 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। इसमें ड्यूल एयरबैग, एबीएस और ईबीडी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। स्कॉर्पियो और स्कॉर्पियो गेटअवे पिकअप का प्लेटफॉर्म एक जैसा ही है। इनको क्रैश टेस्ट में भी एक जैसी ही रेटिंग मिली है। फ्रंट एयरबैग के साथ एएनसीएपी सेफ्टी टेस्ट में स्कॉर्पियो गेटअवे पिकअप को थ्री स्टार रैंकिंग मिली।

हुंडई क्रेटा

हुंडई क्रेटा किसी पहचान की मोहताज नहीं है। क्रेटा को पेट्रोल व डीजल दोनों वेरिएंट में उतारा गया है। इसके पेट्रोल वेरिएंट में 1.6 लीटर वीटीवीटी इंजन लगा है, जो 121 बीएचपी पावर के साथ 151 एनएम का टॉर्क देता है।वहीं डीजल वेरिएंट में 1.4 लीटर सीआरडीआई और 1.6 लीटर सीआरडीआई इंजन विकल्प मिलता है। भारत में बनी हुंडई क्रेटा में ड्यूल एयरबैग लगे हैं। इसे लैटिन एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 4 स्टार रैंकिंग मिली है। क्रेटा को एडल्ट सेफ्टी (व्यस्क पैसेंजर सुरक्षा) में 17.00 में से 15.57 अंक और चाइल्ड सेफ्टी में 49.00 में से 29.87 अंक मिले हैं।

हुंडई सेंटा-फे

हुंडई की सेंटा-फे का स्टाइल में अपने सेगमेंट में कोई मुकाबला नहीं है। इस कार को नजरअंदाज करना काफी मुश्किल है। इस कार में 2199सीसी का डीजल इंजन लगा है जो 194.3 बीएचपी पावर 3800 आरपीएम पर और 420.7 एनमए टॉर्क 1800-2500 आरपीएम के बीच जनरेट करता है। इस कार को यूरोपीय एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली है।

महिन्द्रा एक्सयूवी-500

महिन्द्रा एक्सयूवी-500 भी दमदार एसयूवी कारों में गिनी जाती है। यह कार कई फीचर्स से लैस है। इस कार में 2.2-लीटर का एमहॉक इंजन लगा है जो 140 बीएचपी पावर 3750 आरपीएम पर और 330 एनएम टॉर्क 1600-2800 आरपीएम पर जनरेट करता है। इस कार में ड्यूल एयरबैग लगे हैं जिनकी बदौलत इस एसयूवी को 4 स्टार एएनसीएपी सेफ्टी रैंकिंग मिली है।

कैसे होता है सेफ्टी टेस्ट:

इस सेफ्टी टेस्ट में कार को 64 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ाया जाता है। इसके रास्ते में एक बैरियर लगा होता है। इस बैरियर से कार टकराती है। इस टक्कर के बाद कार और उसमें बैठी डमी को हुए नुकसान का जायजा लेने के बाद कार को सेफ्टी रेटिंग दी जाती है।

क्रैश टेस्ट की फोटो गैलरी देखने के लिए नीचे क्लिक करें…

crash test of suv

ford-ecosport

hyundai-creta

hyundai-santafe

Mahindra-xuv-500

Mahindra-Scorpio

Latest Business News