ये हैं भारतीय बाजार में मौजूद 125 सीसी इंजन वाले स्कूटर्स
इंडिया टीवी पैसा की ऑटो टीम आज भारतीय बाजार में मौजूद ऐसे ही पावरफुल स्कूटर्स को लेकर आई है जो 125 सीसी इंजन के विकल्प के साथ आते हैं।
नई दिल्ली। भारत में पावरफुल स्कूटर्स की डिमांड जोरों पर है। अपने दमदार इंजन और शानदार पर्फोर्मेंस के अलावा किफायती माइलेज के दम पर ये स्कूटर्स आज बाइक को भी बिक्री के मामले में पीछे छोड़ रहे हैं। कॉलेज गोइंग यूथ हो या सीनियर सिटीजन, गियरलैस स्कूटर ने सभी के लिए शहर की व्यस्त सड़कों पर राइडिंग एक्सपीरिएंस को कंफर्टेबल बना दिया है। वहीं लेडीज की बात की जाए तो चलाने में बेहद आसान इन स्कूटर्स ने कहीं बाहर जाने के लिए जेंट्स की निर्भरता भी खत्म कर दी है। शुरुआती दौर में 100 और 110 सीसी इंजन वाले स्कूटर पेश करने के बाद अब ये टूव्हीलर्स कंपनियों का पूरा फोकस 125 सीसी स्कूटर्स पर ही है। इंडिया टीवी पैसा की ऑटो टीम आज भारतीय बाजार में मौजूद ऐसे ही पावरफुल स्कूटर्स को लेकर आई है जो 125 सीसी इंजन के विकल्प के साथ आते हैं।
होंडा एक्टिवा 125
भारत में गियरलैस स्कूटर का नाम सुनते ही सबसे पहला नाम होंडा के एक्टिवा का आता है। होंडा ने 125 सीसी वाले एक्टिवा को 2014 में भारतीय बाजार में उतारा था। यह स्कूटर स्टैंडर्ड और डीएलएक्स वेरिएंट में आता है। एक्टिवा 125 सीसी स्टैंडर्ड वेरिएंट की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 56073 रुपए और डीएलएक्स वेरिएंट की कीमत 60489 रुपए है। फीचर्स की बात करें तो यह स्कूटर डिजिटल मीटर, एलॉय व्हील और टेलिस्कोपिक सस्पेंशन के साथ आता है। इसका 124.9 सीसी का इंजन 6500 आरपीएम पर 8.6 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है।
सुजुकी एक्सेस 125
एक और जापानी दिग्गज कंपनी सुजुकी ने हाल ही में अपने सबसे लोकप्रिय स्कूटर एक्सेस 125 का 2016 वर्जन पेश किया है। इस स्कूटर की कीमत 53,887 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। नई सुजुकी एक्सेस 125 को 2016 दिल्ली ऑटो एक्सपो के दौरान शोकेस किया गया था। इस नए स्कूटर की लंबाई 1870mm, चौड़ाई 655mm और ऊंचाई 1160mm का है वहीं, इसका व्हीलबेस 1265mm का है। स्कूटर का ग्राउंड क्लियरेंस 160mm और वज़न 102 किलोग्राम का है। सुजुकी एक्सेस 125 में 125सीसी, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन लगाया गया है जो 8 बीएचपी का पावर और 10.2Nm का टॉर्क देगा। इस इंजन को ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।
महिंद्रा गस्टो 125
महिंद्रा ने हाल ही में अपने स्कूटर गस्टो का 125 सीसी वेरिएंट लॉन्च किया है। कंपनी ने इस स्कूटर की कीमत 50,920 रूपए (एक्स-शोरूम, चेन्नई) रखी है। यह कीमत बेस वेरिएंट डीएक्स की है। इसका टॉप वेरिएंट वीएक्स है जिसकी कीमत 54,920 रुपए (एक्स-शोरूम, चेन्नई) है। गस्टो-125 में 125 सीसी का पेट्रोल इंजन लगा है जो 8.6 बीएचपी की ताकत और 10 एनएम का टॉर्क देता है। गस्टो-125 में हाईट एडजेस्टेबल सीट, फॉलो-मी हैडलैंप्स, गाइड लैंप के साथ रिमोट-की, एलईडी पाइलट लैंप के अलावा काफी सारे फीचर्स दिए गए हैं।
तस्वीरों में देखिए 2016 में सड़कों पर उतरने वाले स्कूटर्स
UPCOMING 2016 SCOOTERS
पिआजियो वेस्पा एसएक्सएल
अपनी खूबसूरत डिजाइन, शोख रंग और दमदार पावर के लिए इटली की कंपनी पियाजियो दुनिया भर में पहचानी जाती है। भारत में भी इसके स्कूटर अपने सेगमेंट में खास जगह रखते हैं। बात की जाए 125 सीसी सेगमेंट की तो यहां वेस्पा का एसएक्सएल एक मजबूत पेशकश है। इस स्कूटर में कंपनी ने 125 सीसी का इंजन दिया है, जो कि 11.4 बीएचपी की पावर जेनेरेट करता है। इसका फ्यूल टैंक 8 लीटर का है। दिल्ली में इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 85161 रुपए है।
महिंद्रा ड्यूरो 125
पावर और पर्फोर्मेंस के मामले में महिंद्रा का ड्यूरा 125 एक बेहतरीन विकल्प है। इस स्कूटर में कंपनी ने 125 सीसी का 4 स्ट्रोक इंजन दिया है। यह 7000 आरपीएम पर 6 किलोवॉट पावर जेनेरेट करता है, वहीं इसका टॉर्क 5500 आरपीएम पर 9 न्यूटन मीटर है। इस स्कूटर में 20 लीटर की अंडर सीट स्टोरेज कैपेसिटी दी गई है। कंपनी के मुताबिक यह स्कूटर 56.25 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है। इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 46140 रुपए है।
5 दमदार स्कूटर्स, कीमत 50,000 रुपए से कम