एंट्री सेगमेंट में तेज हुआ घमासान, जानिए Redi-Go, Kwid, Eon और Alto800 में कौन है सबसे बेहतर रेनॉल्ट Kwid ने इस सेगमेंट में धमाकेदार एंट्री से तहलका मचा दिया। वहीं डेटसन की Redi-Go के लॉन्च होने के बाद मुकाबला और भी कड़ा हो गया है। Follow us on Cheap & Best: एंट्री सेगमेंट में तेज हुआ घमासान, जानिए Redi-Go, Kwid, Eon और Alto800 में कौन है सबसे बेहतर Dharmender Chaudhary Aug 02, 2016, 7:56:54 IST Story Highlights सेल्स वॉल्यूम के आधार पर एंट्री सेगमेंट भारतीय कार बाजार में सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है। ऑल्टो800 और इऑन की बादशाहत वाले मार्केट में क्विड और अब रेडीगो आने के बाद हलचल बढ़ गई है। इंजन पावर के हिसाब से इऑन और स्पेस के हिसाब से रेनॉल्ट की क्विड सबसे आगे निकल जाती हैं। लेकिन सर्विस नेटवर्क और किफायती मेंटेनेंस के बल पर अभी भी मारुति ऑल्टो पहली पसंद बनी है। Latest Business News 12» और पढ़ें Subscribe to Notifications