Vroom Vroom: 2015 में लॉन्च हुई इन 10 बाइक्स ने मचाई धूम, जानिए खासियतें
इस साल कम्यूटर बाइक्स सेगमेंट में ही नहीं बल्कि 300 सीसी से पावर और स्पोर्ट्स सेगमेंट में भी कंपनियों ने जमकर बाइक्स के नए मॉडल लॉन्च किए।
नई दिल्ली। रफ्तार के शौकीनों के लिए ये साल बेहद खास रहा। इस साल 100 से 150 या 200 सीसी की कम्यूटर बाइक्स सेगमेंट में ही नहीं बल्कि 300 सीसी से पावर और स्पोर्ट्स सेगमेंट में भी कंपनियों ने जमकर बाइक्स के नए मॉडल लॉन्च किए। कई कंपनियों ने भारतीय बाजार में छाप छोड़ने में असफल रहे अपने मौजूदा मॉडल्स को हटाकर उनके रिप्लेसमेंट पेश किए, वहीं कुछ बाइक्स मॉडल्स ने बाजार में नया सेगमेंट ही खड़ा कर दिया। इंडिया टीवी पैसा की टीम आपके लिए आज पेश कर रहा है 2015 में लॉन्च हुई ऐसी 10 बाइक्स के बारे में, जिनकी वहज से ऑटो सेक्टर पूरे साल टॉप गियर में रहा।
New Bikes Launches in 2015
होंडा हॉरनेट 160 आर
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया(एचएमएसआई) 160 cc सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए नई बाइक सीबी हॉरनेट 160-आर पेश कर दी है। इस बाइक की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 79,900 रुपए तय की गई है। सीबी हॉरनेट 160-आर, हॉरनेट परिवार की सबसे छोटी बाइक है। होंडा ने सीबी हॉरनेट 160-आर को यूनिकॉर्न प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। हॉरनेट 160-आर होंडा की ही दूसरी बाइक सीबी ट्रिगर को रिप्लेस करेगी। बाजार में सीबी ट्रिगर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।
बनेली टीएनटी 25
डीएसके बनेली ने इस साल के आखिर में अपनी टीएनटी 25 बाइक लॉन्च की। इस बाइक की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 1.68 लाख रुपए से 1.75 लाख रुपए है। यह बनेली की पहली सिंगल सिलिंडर बाइक है। इसमें 249 सीसी का लिक्विड कूल्ड 4स्ट्रोक इंजन लगा है। जो कि 9800 आरपीएम पर 28.16 बीएचपी की शानदार पावर जेनेरेट करता है। वहीं बाइक का टॉर्क 8000 आरपीएम पर 21.6 न्यूटन मीटर है। इस बाइक में कंपनी ने 6 गियर दिए हैं।
महिंद्रा मोजो
टू व्हीलर कंपनी महिंद्रा ने इस साल अपनी नई बाइक मोजो को भारतीय बाजार में लॉन्च किया। इस बाइक की कीमत 1.58 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। मोजो में लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर इंजन के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन लगाया गया है जो 27 बीएचपी की ताकत और 30Nm का टॉर्क देता है। ये बाइक सिटी ड्राइव के लिए भी काफी आरामदायक है।
यामाहा वाइजेडएफ आर15 एस
यामाहा हमेशा से पावर बाइक के मामले में भारतीय युवाओं की पहली पसंद रही है। इस साल लॉन्च हुई यामाहा वाइजेडएफ आर 15 भी अपनी पावर और पर्फोर्मेंस के बल पर उम्मीदों पर पूरी तरह खरी उतरती है। 150 सीसी इंजन वाली यह बाइक 16 बीएचपी की बेजोड़ ताकत पैदा करती है। इस बाइक में राइडर पोजीशन काफी बेहतर है। जिससे लॉन्ग रन में भी थकान नहीं होती। दिल्ली में इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1.14 लाख है।
होंडा लिवो
होंडा टू व्हीलर्स इंडिया ने इस साल 110 सीसी सेगमेंट में अपनी नई बाइक होंडा लिवो को उतारा। इस बाइक की शुरुआती कीमत 52289 रुपए है। यह बाइक सीबी ट्विस्टर वाले एयर-कूल्ड इंजन से लैस है। यह इंजन 8.25 बीएचपी का अधिकतम पावर और 8.63 एनएम टॉर्क पैदा करता है। इस बाइक में 4-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है। कंपनी के मुताबिक होंडा लिवो 74 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है।
यामाहा सेल्यूटो
यामाहा मोटर इंडिया ने इस साल भारत में 125 cc इंजन वाली बाइक सेल्यूटो उतारा। यामाहा के मुताबिक सेल्यूटो 78 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। अपने सेगमेंट में सबसे हल्के वजन वाली यामाहा सेल्यूटो का इंजन यामाहा की खास ब्लू कोर इंजन डेवलपमेंट पर बेस्ड होगा। यह बाइक 7000 आरपीएम पर 8.2 बीएचपी की पावर जेनेरेट करती है। इसमें 8 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है।
बजाज पल्सर एएस 200
पावर बाइक की बढ़ती डिमांड को देखते हुए भारत की दिग्गज टूव्हीलर कंपनी बजाज ऑटो ने अपनी पावर बाइक बजाज पल्सर एएस 200 को बाजार में उतारा है। एडवेंचर स्पोट्र्स सेगमेंट वाली इस बाइक में प्रोजेक्टर हेडलैंप दिए गए हैं। इसमें 199.55 सीसी लिक्विड कूल्ड इंजन लगा है जो 23.5 पीएस का पावर और 18.3 एनमएम का टॉर्क जनरेट करता है।
सुजुकी जिक्सर एसएफ
सुजुकी ने इस साल अपनी हिट बाइक जिक्सर का नया वर्जन लॉन्च किया। सुजुकी जिक्सर एसएफ की कीमत 83889 रूपए (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी गई है। सुजुकी जिक्सर एसएफ बाइक को पर्ल मिराज व्हाइट, मैटेलिक ट्रिटॉन ब्लू, ग्लास स्पार्कल ब्लैक, केंडी रेड और मैटेलिक ग्रे इन पांच रंगों की च्वॉयस में लाया गया है। यह 155 सीसी इंजन से लैस है जो 14.59 बीएचपी का पावर और 14 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
हीरो एक्सट्रीम स्पोर्ट्स
हीरो मोटोकॉर्प ने इस साल अपनी एक्सट्रीम स्पोर्ट्स का नया वर्जन लॉन्च किया। कंपनी ने इस स्ट्रीट फाइटर बाइक में 149.2 सीसी, एयरकूल्ड, 4 स्ट्रॉक सिंगल सिलेंड ओएचसी इंजन दिया गया है। यह 15.6 बीएचपी का पावर तथा 13.50 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक की कीमत 71729 रूपए रखी गई है।
यामाहा वाइजेड एफ आर1एम
यामाहा मोटर इंडिया सेल्स ने अपनी वाइजेडएफ-आर1एम सुपरबाइक को भारत में लॉन्च किया। इस सुपरबाइक की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 29.43 लाख रुपये रखी गई है। कंपनी ने एक बयान में कहा है कि यह सुपरबाइक सिर्फ ऑर्डर देने के बाद ही उपलब्ध हो पाएगी। कंपनी ने यामाहा YZF-R1M को दो रंगों, डीप पर्पलिश ब्लू मेटालिक सी और विविड रेड कॉकटेल 1, में उतारा है। इस सुपरबाइक का इंजन 998सीसी का है।