नई दिल्ली। कारों के मामले में भारतीय ग्राहकों की पहली पसंद होती हैं पावरफुल SUV और इनका ट्रेंड साल-दर साल बढ़ ही रहा है। दुनियाभर में पावरफुल SUV बनाने के मामले में अमेरिका की जीप कंपनी का नाम काफी मशहूर है। भारत में इसकी ग्रैंड चेरोकी एसआरटी सबसे पावरफुल SUV है। लेकिन जब बात हो दुनिया की सबसे पावरफुल SUV की तो यहां जीप ग्रैंड चेराकी के ट्रेलहॉक वर्जन का नाम सबसे ऊपर आता है। CarDekho.com और IndiaTVPaisa.com की टीम आपको आज बताने जा रही है ग्रैंड चेरोकी की खासियतों के बारे में।
यह भी पढ़ें : महिंद्रा ने लॉन्च किया एसयूवी थार का टॉय वर्जन, कीमत 17,900 रुपए
इस कारण ग्रैंड चेरोकी ट्रेलहॉक है सबसे पावरफुल SUV
ग्रैंड चेरोकी ट्रेलहॉक में 6.2 लीटर का वी8 फायर-ब्रीदिंग मॉन्स्टर इंजन दिया गया है। यह 707 पीएस की पावर और 875 एनएम का टॉर्क देता है। ग्रैंड चेरोकी एसआरटी की तुलना में इस में 232 पीएस की ज्यादा पावर और 251 एनएम का ज्यादा टॉर्क मिलता है। पावर के आंकड़े के आधार पर आप यह तो अंदाजा लगा ही सकते हैं कि इसकी रफ्तार कैसी होगी।
100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार यह महज 3.5 सेकंड में पा लेती है। कंपनी के अनुसार, ग्रैंड चेरोकी ट्रेलहॉक की टॉप स्पीड 290 किमी प्रति घंटा है। 100 की रफ्तार पर ब्रेक लगाने पर यह 34.75 मीटर के दायरे में रूक जाती है। यह आंकड़े इसे दुनिया की अब तक की सबसे पावरफुल SUV का दर्जा दिलाने के लिए काफी हैं।
8 स्पीड ऑटोमेटिक गियर्स और ऑल व्हील ड्राइव फीचर्स से है लैस
इस में टॉर्कफ्लिक 8-स्पीड ऑटो बॉक्स के साथ पैडल शिफ्टर्स दिए गए हैं। इस में ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी दिया गया है, जो ऑटो मोड में 40 फीसदी पावर अगले पहियों पर और 60 फीसदी पावर पिछले पहियों पर देता है। डिफॉल्ट मोड के अलावा भी इस में चार मोड दिए गए हैं, ये स्लेक्ट-ट्रेक टेक्नोलॉजी के जरिये SUV के इंजन, ट्रांसमिशन, सस्पेंशन और स्टीयरिंग की सेटिंग को जरूरत के हिसाब से बदलते हैं।
यह भी पढ़ें : JEEP ने भारतीय बाजार में पेट्रोल इंजन के साथ उतारी रैंगलर अनलिमिटेड, कीमत 56 लाख रुपए
बात करें भारतीय बाजार की तो यहां जीप ने हाल ही में मेड-इन-इंडिया कॉम्पैक्ट SUV कंपास से पर्दा उठाया है। इसका प्रोडक्शन जून महीने में शुरू होगा, भारत में इसे जुलाई-अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत करीब 20 लाख रुपए के आसपास रहेगी।
Source : www.cardekho.com
Latest Business News