नई दिल्ली। भारतीय सेना जल्द ही टाटा मोटर्स की दमदार एसयूवी सफारी स्टॉर्म का इस्तेमाल शुरू कर देगी। टाटा मोटर्स सेना को 3192 सफारी स्टॉर्म 4×4 सप्लाई करेगी। कंपनी ने सेना के लिए नई कैटेगरी तैयार की है। सेना में यह कार G S800 (जनरल सर्विस 800) के नाम से शामिल की जाएगी। सेना ने 15 महीनों तक टाटा सफारी स्टॉर्म का बेहद कठिन परिस्थितियों में ट्रायल किया है। जिसके बाद सफारी को सेना में शामिल करने पर हरी झंडी मिली थी।
यह भी पढ़े: Tata Motors ला रही है हवा से चलने वाली कार, 70 रुपए में तय करेगी 200 किमी का सफर
टाटा मोटर्स की बात की जाए तो यह 2016 के बाद से कंपनी के लिए दूसरी बड़ी सफलता है। जनवरी 2016 में कंपनी के हाई मोबिलिटी व्हीकल 6×6 ने चेक गणराज्य की कंपनी टेट्रा के ट्रकों की ली। 10 टन कैपिसिटी वाले ट्रक के लिए सेना के साथ कंपनी ने 1300 करोड़ का करार किया।
वहीं पिछले साल ही टाटा को हल्के वाहन की श्रेणी में सफारी स्टॉर्म सप्लाई का ठेका मिला। यहां टाटा की यह एसयूवी मारुति की जिप्सी को रिप्लेस करेगी। जिप्सी को पहली बार 1991 में सेना में शामिल किया गया था। तब से लेकर अब तक मारुति सुजुकी सेना को 30,000 जिप्सी सप्लाई कर चुकी है।
सेना के लिए तैयार की गई G S800 में कंपनी इसके इंजन और सस्पेंशन में खास बदलाव किया है। कंपनी जल्द ही थल सेना और नौ सेना को चरणबद्ध तरीके से सफारी स्टॉर्म की सप्लाई शुरू करेगी।
Latest Business News