नई दिल्ली। Tata Motors ने क्या अपनी सबसे सस्ती कार Tata Nano का उत्पादन बंद कर दिया है? ये सवाल तब उठ रहा है जब कंपनी ने जनवरी में एक भी कार नहीं बनाई है। मंगलवार को Tata Motors की तरफ से जारी किए गए जनवरी के लिए गाड़ियों के उत्पादन, बिक्री और निर्यात आंकड़ों पर नजर डालें तो कंपनी ने जनवरी के दौरान एक भी Tata Nano का उत्पादन नहीं किया है।
2019 में अभी तक सिर्फ जनवरी का महीना ही बीता है, ऐसे में अगर ये कहे कि 2019 में एक भी Tata Nano कार नहीं बनी है तो गलत नहीं होगा। सिर्फ उत्पादन ही नहीं बल्कि जनवरी के दौरान Tata Nano की सेल और एक्सपोर्ट भी शून्य ही दर्ज किया गया है।
Tata Nano की सुस्त बिक्री उस समय सुर्खियों में आई थी जब पिछले साल कंपनी ने पिछले साल जून के दौरान सिर्फ 1 कार बनाई थी। इसके बाद हालांकि Tata Motors ने गाड़ियों के उत्पादन की रफ्तार को कुछ हद तक बढ़ाया लेकिन फिर भी मासिक उत्पादन का आंकड़ा सैकड़े को पार नहीं कर सका। अगस्त में 9, सितंबर में 32, अक्तूबर में 71, नवंबर में 66 और दिसंबर में 82 गाड़ियां बनाने के बाद अब जनवरी 2019 में कंपनी ने एक भी Tata Nano कार नहीं बनाई है।
Latest Business News