A
Hindi News पैसा ऑटो Geneva Motor Show 2017: टाटा मोटर्स ने TAMO Racemo से उठाया पर्दा, कंपनी की है पहली स्‍पोर्ट्स कार

Geneva Motor Show 2017: टाटा मोटर्स ने TAMO Racemo से उठाया पर्दा, कंपनी की है पहली स्‍पोर्ट्स कार

टाटा मोटर्स ने अपनी TAMO Racemo पेश की। यह एक कॉन्‍सेप्‍ट स्‍पोर्ट कार है जो केवल छह सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर सकती है।

Geneva Motor Show 2017: टाटा मोटर्स ने TAMO Racemo से उठाया पर्दा, कंपनी की है पहली स्‍पोर्ट्स कार- India TV Paisa Geneva Motor Show 2017: टाटा मोटर्स ने TAMO Racemo से उठाया पर्दा, कंपनी की है पहली स्‍पोर्ट्स कार

जेनेवा। जेनेवा इंटरनेशनल मोटर शो के पहले दिन मंगलवार को टाटा मोटर्स ने अपनी TAMO Racemo से पर्दा उठाया। यह एक कॉन्‍सेप्‍ट स्‍पोर्ट कार है जो केवल छह सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर सकती है।

TAMO Racemo एक लो-स्‍लंग स्‍पोर्ट कॉन्‍सेप्‍ट है जिसका निर्माण पेटेंटेड एमओ फ्लेक्‍स मल्‍टी-मैटेरियल सैंडविच (एमएमएस) स्‍ट्रक्‍चर पर किया गया है, यह एक ऐसा मॉड्यूलर प्‍लेटफॉर्म है जिसपर ऑटो कंपनियां सभी सेगमेंट के लिए कार डिजाइन कर सकती हैं।

  • हालांकि TAMO ने कार की टेक्‍नीकल विशेषताओं को अभी उजागर नहीं किया है।
  • ऐसा दावा किया जा रहा है कि यह 6500 आरपीएम पर 190 पीएस और 2500 आरपीएम पर 210 एनएम की अधिकतम पावर पैदा कर सकती है।
  • इस कॉन्‍सेप्‍ट कार को दो वैरिएंट Racemo और Racemo Plus में पेश किया गया है।

टाटा मोटर्स के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्‍टर गुंटेर बश्‍चेक ने कहा कि,

हम भारत की सीमा से बाहर निकल रहे हैं, और यहां हम मोबिलिटी के भविष्‍य को प्रदर्शित कर रहे हैं।

  • यहां टाटा मोटर्स ने टिआगो बेस्‍ड कॉम्‍पैक्‍ट सेडान टिगोर और एक कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी नेक्‍सन को भी प्रदर्शित किया।
  • टिगोर को अगले 22 दिनों में भारतीय सड़कों पर उतार दिया जाएगा।
  • टाटा मोटर्स राजस्‍व के मामले में भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है।
  • इसने माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर TAMO concept के लिए ड्राइवर असिस्‍टेंस इंटरफेस भी विकसित किया है।
  • यह बिल्‍कुल एंड्रॉयड ऑटो और एप्‍पल कारप्‍ले की तरह है।
  • TAMO Racemo कार माइक्रोसॉफ्ट के फोर्जा होरीजोन 3 गेमिंग प्‍लेटफॉर्म पर भी उपलब्‍ध होगी।
  • टाटा मोटर्स ने कहा कि उसका सब-ब्रांड TAMO इन्‍नोवेटर्स के लिए भविष्‍य के लिए ट्रांसपोर्टेशन विकसित करने का एक ओपन प्‍लेटफॉर्म है।

Latest Business News