नयी दिल्ली। इन दिनों ऑटो इंडस्ट्री अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। मंदी अर्थव्यवस्था के बीच वाहनों की बिक्री में लगातार कमी देखने को मिल रही है। टाटा मोटर्स के वाहनों की कुल बिक्री नवंबर महीने में 25.32 प्रतिशत गिरकर 41,124 इकाइयों पर आ गयी।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने पिछले साल नवंबर में 55,074 इकाइयों की बिक्री की थी। इस दौरान टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री पिछले साल की 50,470 इकाइयों की तुलना में 25 प्रतिशत गिरकर 38,057 इकाइयों पर आ गयी।
कंपनी के यात्री वाहनों की बिक्री भी 39 प्रतिशत गिरकर इस साल नवंबर में 10,400 इकाइयों पर आ गयी। पिछले साल नवंबर में कंपनी ने 16,982 यात्री वाहनों की बिक्री की थी। टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री भी पिछले साल की 37,957 इकाइयों से 19 प्रतिशत गिरकर 30,588 इकाइयों पर आ गयी।
Latest Business News