A
Hindi News पैसा ऑटो Tata Motors बंद करेगी Nano, Sumo, Indica और Indigo CS का प्रोडक्शन, 4 नई गाड़ियां लॉन्च करने की योजना

Tata Motors बंद करेगी Nano, Sumo, Indica और Indigo CS का प्रोडक्शन, 4 नई गाड़ियां लॉन्च करने की योजना

Tata Motors अगले 3-4 साल में अपनी 4 कार Nano, Indica, Indigo CS और Sumo का प्रोडक्शन बंद करने की योजना बना रही है।

Tata Motors बंद करेगी Nano, Sumo, Indica और Indigo CS का प्रोडक्शन, 4 नई गाड़ियां लॉन्च करने की योजना- India TV Paisa Tata Motors बंद करेगी Nano, Sumo, Indica और Indigo CS का प्रोडक्शन, 4 नई गाड़ियां लॉन्च करने की योजना

नई दिल्ली। देश की बड़ी कार कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) अगले 3-4 साल में अपनी 3 कार Nano, Indica, Indigo CS और Sumo का प्रोडक्शन बंद करने की योजना बना रही है। अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक साल 2019-20 में टाटा मोटर्स फ्यूचर में दो-प्लेटफॉर्म पर अपनी गाड़ियां बनाएगी।

यह भी पढ़े: Tata Motors ला रही है हवा से चलने वाली कार, 70 रुपए में तय करेगी 200 किमी का सफर

कंपनी के पोर्टफोलियो में फिलहाल है 10 प्रोडक्ट्स 

  • इस वक्त कंपनी के पोर्टफोलियो में 10 प्रोडक्ट्स हैं, जिनमें हाल में लॉन्च की गई टिगोर भी शामिल है। अब कंपनी साल 2019-20 तक चार नए प्रोडक्ट लॉन्च करने जा रही है। इसी के चलते कंपनी अपने पुराने मॉडल नैनो, इंडिका, इंडिगो और सुमो को बंद कर सकती है। आपको बता दें कि सुमो ग्रैंड टाटा मोटर्स की सबसे पुरानी पैसेंजर व्हीकल्स में से एक है। 25 साल पहले भारतीय बाजार में इसे उतारा गया था।

यह भी पढ़े: दुनिया में पहली बार उड़ने वाली कार की बिक्री हुई शुरू, 6.60 लाख रुपए में कर सकते हैं बुकिंग

घाटे के चलते बंद हो सकती है नैनो

  • टाटा सन्स के चेयरमैन साइरस मिस्त्री ने पिछले साल कहा था कि नेनो की कम बिक्री के चलते कंपनी को घाटा हो रहा है। इसीलिए कंपनी नैनो का प्रोडक्शन बंद करने की योजना बना रही है।

यह भी पढ़े: कार के बाद जल्द आएगी उड़ने वाली बाइक, बीएमडब्लू ने होवर बाइक का मॉडल किया तैयार

तस्‍वीरों में देखिए कैसी है Tata Hexa

Tata Hexa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

दो नई कार से उठाया पर्दा

  • टाटा मोटर्स ने कुछ दिनों पहले ही अपनी परफॉर्मेंस कार टमो रेसमो को जेनेवा मोटर शो के दौरान पेश किया था और इससे पहले इंडियन ऑटो एक्सपो 2016 में नेक्सन को पेश किया था।

टिएगो, टिगोर और हैक्सा को मिल रहा है अच्छा रिस्पॉन्स 

  • टाटा मोटर्स ने पिछले साल मार्च में टिएगो लॉन्च कर मिनी सेगमेंट में तहलका मचा दिया था। एक्सपर्ट्स का कहना है कि टिएगो कम कीमत में ज्यादा फीचर्स वाली कार है। कंपनी का कहना है कि टिगोर, हेक्सा और नेक्सन मिलकर कंपनी की बिक्री का करीब तीन चौथाई हिस्सा बनेंगी। हाल ही में लॉन्च की गई टिगोर को भारतीय बाजार में अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। ऑनलाइन बुकिंग की बात करें तो इस कार की 20 फीसदी बुकिंग सिर्फ इंटरनेट के जरिए ही मिल चुकी है।

Latest Business News