Tata Motors ने महामारी के बीच ग्राहकों को दिया झटका, की यात्री वाहनों की कीमत 8 मई से बढ़ाने की घोषणा
टाटा मोटर्स ने अपने एक बयान में कहा कि 8 मई से कंपनी अपने यात्री वाहनों की कीमत में औसतन 1.8 प्रतिशत की मूल्यवृद्धि करेगी, जो मॉडल और वेरिएंट पर आधारित होगी।
नई दिल्ली। टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने शुक्रवार को अपने यात्री वाहनों की कीमत बढ़ाने की घोषणा की है। कंपनी ने कहा कि बढ़ती इनपुट लागत के प्रभाव को कम करने के लिए मॉडल और वेरिएंट के आधार पर यात्री वाहनों की कीमत में औसतन 1.8 प्रतिशत की वृद्धि की जा रही है, जो 8 मई से पूरे देश में लागू होगी। कंपनी ने यह भी कहा है कि वह उन उपभोक्ताओं को मूल्यृद्धि से सुरक्षा प्रदान करेगी, जिन्होंने 7 मई या इससे पहले वाहनों की बुकिंग की है।
टाटा मोटर्स ने अपने एक बयान में कहा कि 8 मई से कंपनी अपने यात्री वाहनों की कीमत में औसतन 1.8 प्रतिशत की मूल्यवृद्धि करेगी, जो मॉडल और वेरिएंट पर आधारित होगी। टाटा मोटर्स के अध्यक्ष, यात्री वाहन कारोबार, शैलेष चंद्रा ने कहा कि स्टील और कीमती धातुओं जैसी जिंसों की कीमत बढ़ने की वजह से हमें उत्पादों का मूल्य बढ़ाकर बढ़ी हुई लागत को कम करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि उन ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए जो अपने वाहन पहले ही बुक करवा चुके हैं उन्हें इस मूल्यवृद्धि से सुरक्षा प्रदान की जाएगी। कंपनी सफारी, हैरियर और नेक्सन जैसे मॉडल्स की बिक्री करती है।
टाटा मोटर्स एंट्री हैचबैक टियागो से लेकर नई लॉन्च सफारी एसयूवी की बिक्री करती है, जिनकी कीमत 4.85 लाख रुपये से लेकर 21.4 लाख रुपये के बीच है। अपने व्यवसाय और सपोर्टिंग ईकोसिस्टम के कल्याण के लिए कंपनी ने अपने उपभोक्ता, डीलर्स और सप्लायर्स की सुरक्षा के लिए बिजनेस एजिलिटी प्लान की घोषणा की थी।
हीरो मोटोकॉर्प का चौथी तिमाही में मुनाफा 44 प्रतिशत बढ़कर 885 करोड़ रुपए हुआ
दोपहिया वाहन की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने मजबूत बिक्री के सहारे बीते वित्तीय वर्ष 2020-21 की आखिरी तिमाही में 885.28 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा कमाया। कंपनी ने गुरुवार को बताया कि 2019-20 की चौथी तिमाही में उसे 613.81 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ था और इस तरह उसके शुद्ध मुनाफे में 44 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।
हीरो मोटोकॉर्प ने एक नियामकीय सूचना में बताया कि 31 मार्च 2021 को खत्म हुई चौथी तिमाही में कामकाज से अर्जित किया गया कुल राजस्व पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि के 6,333.89 करोड़ रुपए की तुलना में 8.689.74 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने कहा कि आखिरी तिमाही में उसने कुल 15.68 दोपहिया वाहन बेचे जबकि वित्तीय वर्ष 2019-20 की आखिरी तिमाही में उसने 13.23 लाख वाहन बेचे थे। इस तरह उसकी बिक्री में 18.5 प्रतिशत का इजाफा हुआ। 31 मार्च, 2021 को खत्म हुए वित्तीय वर्ष में कंपनी का कुल शुद्ध मुनाफा 2,936.05 करोड़ रुपए रहा जबकि वित्तीय वर्ष 2019-20 में यह 3,659.41 करोड़ रुपए था यानी कंपनी के शुद्ध मुनाफे में 20 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी। वित्तीय वर्ष 2020-21 में कामकाज से अर्जित किया गया कुल राजस्व 30,959.19 करोड़ रुपए रहा जबकि इससे पिछले वित्तीय वर्ष में यह 29,255.32 करोड़ रुपए था।
देश की बड़ी दवा कंपनी का दावा, इन दो वजह से सुनामी की तरह फैला कोरोना
Fitch ने बताया भारत में इस वजह से बढ़े कोरोना संक्रमण के मामले, पीएम मोदी पर कही ये बात
SBI ने डिजिटल बैंकिंग उपभोक्ताओं को किया अलर्ट...
कोरोना मरीजों के लिए आई राहत की खबर...
दिल्ली में 10 मई को खत्म होगा क्या Lockdown...