नई दिल्ली। TATA Motors अगस्त से अपने यात्री वाहनों के विभिन्न मॉडलों की कीमत 2.2% बढ़ा सकती है। विनिर्माण लागत में वृद्धि होना इसकी अहम वजह है। कंपनी ने अप्रैल में ही अपने वाहनों की कीमत में तीन प्रतिशत की वृद्धि की थी। लेकिन उसे इस वृद्धि के बावजूद अपनी बिक्री में कमी नहीं आने की उम्मीद है। कंपनी के यात्री वाहन कारोबार इकाई के अध्यक्ष मयंक पारीक ने कहा कि हम लागत कटौती पर काम कर रहे हैं। लेकिन समस्या यह है कि हम पर विनिर्माण लागत बढ़ने का दबाव है। इसलिए हम अगस्त से यात्री वाहनों की कीमत बढ़ाएंगे।
पारीक ने कहा कि कंपनी ने अप्रैल में भी कीमत वृद्धि की थी, लेकिन हमारी उत्पादन लागत बढ़ना जारी है। यह पूछे जाने पर कि कंपनी कितने प्रतिशत कीमत बढ़ाएगी, इस पर पारीक ने कहा कि हम 2% से 2.2% तक कीमत बढ़ाएंगे।
यह अप्रैल में बढ़ाई गई 3% कीमत से अलग होगी। उन्होंने कहा कि कीमतों में यह वृद्धि सभी तरह के मॉडलों में होगी, जो हर मॉडल के हिसाब से अलग होगी।
Latest Business News