नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने अगले साल बाजार में लॉन्च की जाने वाली अपनी नई एसयूवी हैरियर का उत्पादन शुरू करने की घोषणा की है। टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा है कि हैरियर की पहली यूनिट को पुणे स्थित संयंत्र में तैयार कर बाहर निकाला गया है।
Image Source : tata harriertata harrier
कंपनी ने बताया कि पुणे संयंत्र में नई असेंबली लाइन का निर्माण बेहतर निर्माण प्रक्रिया का अनुपालन करते हुए रिकॉर्ड छह माह में किया गया है। कंपनी ने बताया कि इसके लिए समूह की कंपनी जगुआर लैंड रोवर से बेहतन निर्माण प्रक्रिया को अपनाया गया है।
Image Source : tata harriertata harrier
टाटा मोटर्स के प्रेसिडेंट, पैसेंजर व्हीकल बिजनेस युनिट, मयंक पारिख ने कहा कि परी नई असेंबली लाइन के तैयार होने और पहली हैरियर बाहर निकलने के साथ, अब हम 2019 की शुरुआत में इसकी आपूर्ति शुरू करने के लिए तैयार हैं।
टाटा हैरियर एक पांच सीटर मोनोक्यू एसयूवी है, जिसे नई पीढ़ी को ध्यान में रखते हुए जगुआर लैंड रोवर के सहयोग से मिलकर लैंड रोवर डी8 डिजाइन के साथ विकसित किया गया है। हैरियर भारतीय बाजार में तेजी से विकसित होते एसयूवी सेगमेंट में टाटा मोटर्स की उपस्थिति को मजबूत करेगी। इस सेगमेंट में कंपनी अपने कॉम्पैक्ट एसयूसी नेक्सन की बिक्री पहले से ही कर रही है। टाटा की यह नई एसयूवी सीधे तौर पर जीप कम्पास और महिंद्रा एक्सयूवी500 से टक्कर लेगी।
Latest Business News