A
Hindi News पैसा ऑटो टाटा मोटर्स के पिक-अप ट्रकों की बिक्री घटी, पंतनगर संयंत्र में उत्पादन 17 प्रतिशत घटाया

टाटा मोटर्स के पिक-अप ट्रकों की बिक्री घटी, पंतनगर संयंत्र में उत्पादन 17 प्रतिशत घटाया

टाटा मोटर्स की घरेलू स्तर पर वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री जुलाई में 36 प्रतिशत घटकर 22,453 इकाई रह गई।

Tata Motors slashes pick-ups production by 17pc at Patanagar plant- India TV Paisa Image Source : TATA MOTORS SLASHES Tata Motors slashes pick-ups production by 17pc at Patanagar plant

मुंबई। देश की सबसे बड़ी वाणिज्यिक वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने उत्तराखंड के अपने पंतनगर कारखाने में इस महीने एसएमएमएल पिक-अप ट्रकों का उत्पादन घटाकर 15,000 इकाई कर दिया है। पिछले महीने यह उत्पादन 18,000 इकाइयों का रहा था। बिक्री में भारी गिरावट के बीच कंपनी ने यह कदम उठाया है।

वाहन उद्योग पिछले दो दशक में सबसे खराब स्थिति का सामना कर रहा है। ऐेसे में वाहन कंपनियां अपना उत्पादन घटा रही हैं और साथ ही डीलर भी अपना भंडार कम कर रहे हैं। टाटा मोटर्स की घरेलू स्तर पर वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री जुलाई में 36 प्रतिशत घटकर 22,453 इकाई रह गई। जुलाई, 2018 में यह आंकड़ा 34,817 वाहन का था।

इसी तरह एससीवी और पिक अप की बिक्री जुलाई में 30 प्रतिशत घटकर 10,937 इकाई रह गई। एक सूत्र ने कहा कि पिछले महीने पंतनगर संयंत्र में 18,000 वाहनों का उत्पादन हुआ था। इस महीने उत्पादन 17 प्रतिशत घटाकर 15,000 इकाई कर दिया गया है। पंतनगर कारखाने में एक टन से कम के मिनी ट्रक टाटा एस श्रृंखला और इंट्रा ट्रक (छोटे वाणिज्यिक वाहन) का उत्पादन होता है। 

Latest Business News