A
Hindi News पैसा ऑटो टाटा मोटर्स की बिक्री दो प्रतिशत बढ़ी, फोर्ड इंडिया की बिक्री में दोगुना बढ़ोतरी

टाटा मोटर्स की बिक्री दो प्रतिशत बढ़ी, फोर्ड इंडिया की बिक्री में दोगुना बढ़ोतरी

वाहन कंपनी टाटा मोटर्स की बिक्री दिसंबर माह में दो प्रतिशत बढ़कर 40,944 वाहन रही जो कि एक साल पहले 39,973 थी। फोर्ड की कुल बिक्री दिसंबर में दोगुना बढ़ी है।

December Sales: टाटा मोटर्स की बिक्री दो प्रतिशत बढ़ी, फोर्ड इंडिया की बिक्री में दोगुना इजाफा- India TV Paisa December Sales: टाटा मोटर्स की बिक्री दो प्रतिशत बढ़ी, फोर्ड इंडिया की बिक्री में दोगुना इजाफा

नई दिल्ली। वाहन कंपनी टाटा मोटर्स की बिक्री दिसंबर माह में दो प्रतिशत बढ़कर 40,944 वाहन रही जो कि एक साल पहले 39,973 थी। टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक और यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री आलोच्य अवधि में एक प्रतिशत बढ़कर 35,825 वाहन रही। वहीं फोर्ड इंडिया की कुल बिक्री दिसंबर में दोगुना बढ़ी है। नीचे पढ़िए दूसरी कंपनियों के लिए कैसा रहा दिसंबर।

फोर्ड इंडिया ने अपने बयान में कहा गया है कि दिसंबर 2015 में घरेलू बाजार में कंपनी की यात्री वाहन बिकूी 35 प्रतिशत बढ़कर 10,827 वाहन रही जबकि यात्री कार बिक्री 40 प्रतिशत बढ़ी। आलोच्य महीने में कंपनी के वाहनों का निर्यात 12 प्रतिशत बढ़ा।

फोर्ड इंडिया की बिक्री में दोगुना वृद्धि

फोर्ड इंडिया की कुल बिक्री दिसंबर में दोगुना बढ़कर 23,470 वाहन रही जो पिछले साल इसी अवधि में 10,865 वाहन थी।

कंपनी ने एक बयान में बताया कि कंपनी की घरेलू बिक्री 6.04 प्रतिशत घटकर 5,566 वाहन रही है जो पिछले साल इसी अवधि में 5,924 वाहन थी। हालांकि कंपनी के निर्यात में वृद्धि हुई है और यह तीन गुना बढ़कर 17,904 वाहन रही है जो पिछले साल इसी अवधि में 4,941 वाहन थी।

रेनो की बिक्री में 9.2 प्रतिशत बढ़ोतरी

रेनो इंडिया की दिसंबर में बिक्री 9.2 प्रतिशत बढ़कर 11,244 वाहन रही है। पिछले साल इसी अवधि में यह आंकड़ा 10,292 वाहन था। 

कंपनी ने एक बयान में कहा कि जनवरी-दिसंबर 2016 की अवधि में कंपनी ने कुल 1,32,235 वाहनों की बिक्री की थी। जो पिछले साल के मुकाबले 146 प्रतिशत अधिक है। पिछले साल इसी अवधि में कंनपनी की बिक्री 53,847 वाहन थी।

फॉक्सवैगन इंडिया की बिक्री 69 प्रतिशत बढ़ी 
फॉक्सवैगन ने भारत में वर्ष 2016 के आखिरी महीने में 4,348 वाहनों की बिक्री की है जो दिसंबर 2015 में की गई 2,577 वाहनों की तुलना में 68.72 प्रतिशत अधिक है। 

कंपनी के भारतीय परिचालन के निदेशक माइकल मायर ने बयान में बताया कि भारत में 2016 फॉक्सवैगन के लिए अच्छा साल रहा है। हमने इस साल भारत के लिए भारत में निर्मित अमेयो को बाजार में उतारा और लोगों ने इसे हाथों-हाथ लिया है।

महिंद्रा: वाहनों की कुल बिक्री में चार प्रतिशत कमी

  • महिंद्रा एवं महिंद्रा की दिसंबर में कुल बिक्री में चार प्रतिशत गिरावट आई है।
  • कंपनी ने 36,363 वाहनों की बिक्री की जबकि दिसंबर 2015 में 37,915 वाहन बिके थे।
  • हालांकि उसकी ट्रैैक्टर इकाई की कुल बिक्री इसी अवधि में नौ प्रतिशत बढ़कर 14,047 वाहन रही है।

कंपनी ने एक बयान में बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी घरेलू बिक्री डेढ़ प्रतिशत घटकर 34,310 वाहन रही जो पिछले साल इसी अवधि में 34,839 वाहन थी।

Latest Business News