A
Hindi News पैसा ऑटो टाटा मोटर्स की बिक्री में 21 प्रतिशत गिरावट, कमर्शियल और पैसेंजर गाड़ियों की घटी सेल

टाटा मोटर्स की बिक्री में 21 प्रतिशत गिरावट, कमर्शियल और पैसेंजर गाड़ियों की घटी सेल

टाटा मोटर्स की अप्रैल में कुल बिक्री 21 प्रतिशत गिरकर 30,972 वाहन रही जो पिछले साल इसी महीने में 39,389 वाहन थी। घरेलू बिक्री में 19 प्रतिशत की कमी आई है।

टाटा मोटर्स की बिक्री में 21 प्रतिशत गिरावट, कमर्शियल और पैसेंजर गाड़ियों की घटी सेल- India TV Paisa टाटा मोटर्स की बिक्री में 21 प्रतिशत गिरावट, कमर्शियल और पैसेंजर गाड़ियों की घटी सेल

टाटा मोटर्स के प्रेजिडेंट यात्री वाहन कारोबार मयंक पारीक ने एक बयान में कहा कि , वाहन उद्योग को बीएस3 प्रदूषण मानक संबंधी निर्णय के चलते थोड़े समय तक मुश्किलों का सामना करना पड़ा है पर टाटा मोटर्स ने अपनी जोरदार बिक्री का सिलसिला बनाए रखा और अप्रैल में बिक्री वृद्धि 23 प्रतिशत रही। इसमें टियागो की बिक्री की मजबूती और नई तरह के यूटिलिटी वहन- टाटा हेक्सा का प्रमुख योगदान है जिसका बाजार में अच्छा स्वागत हुआ है।

Latest Business News