नई दिल्ली। कमर्शियल, पैसेंजर और युटिलिटी गाड़ियां बनाने वाली देश की बड़ी कंपनी टाटा मोटर्स की अप्रैल में बिक्री में जोरदार बढ़ोतरी हुई है। कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक अप्रैल के दौरान उसकी कमर्शियल और पैसेंजर गाड़ियों की सेल में 86 प्रतिशत का जोरदार इजाफा दर्ज किया गया है। टाटा मोटर्स के मुताबिक अप्रैल में कुल 53511 गाड़ियों की बिक्री हुई है जबकि पिछले साल अप्रैल में सिर्फ 28844 गाड़ियों की बिक्री दर्ज की गई थी।
कंपनी के मुताबिक कमर्शिलय गाड़ियों की बिक्री में 126 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया गया है, अप्रैल में कुल 36276 कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री हुई है जबकि पिछले साल इस दौरान सिर्फ 16017 गाड़ियों की बिक्री हुई थी। कमर्शियल सेग्मेंट में सबसे ज्यादा मीडियम और हैवी ट्रक की सेल बढ़ी है, कंपनी के मुताबिक इन गाड़ियों की बिक्री 4 गुना से ज्यादा बढ़कर 14028 दर्ज की गई है।
पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री की बात करें तो उनकी सेल में करीब 34 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया गया है, कंपनी के मुताबिक अप्रैल में कुल 17235 पैसेंजर गाड़ियों की सेल दर्ज की गई है। पैसेंजर सेग्मेंट में सबसे अच्छा प्रदर्शन नेक्सॉन का रहा है, नेक्सॉन की बिक्री के दम पर पूरे युटिलिटी सेग्मेंट की बिक्री में 3 गुना से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है।
Latest Business News