नई दिल्ली। देश की बड़ी ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स की कमाई में करीब 3 गुना की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष 2017-18 की सितंबर तिमाही के दौरान उसका शुद्ध लाभ 2502 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है जबकि वित्तवर्ष 2016-17 की सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 848 करोड़ रुपए दर्ज किया गया था।
इस साल सितंबर तिमाही के दौरान टाटा मोटर्स का कुल राजस्व 70,156 करोड़ रुपए रहा है जो 2016-17 में इस दौरान 63,577 करोड़ रुपए दर्ज किया गया था। कंपनी के मुताबिक नई पैसेंजर गाड़ियों के लॉन्च से उसका लाभ बढ़ा है साथ में जैगुआर और लैंड रोवर के कारोबार ने भी अच्छा प्रदर्शन दिखाया है। कंपनी के मुताबिक कमर्शियल गाड़ियों की मार्केट में भी कंपनी की हिस्सेदारी 1.2 फीसदी बढ़ी है।
सितंबर में खत्म हुई वित्त वर्ष 2017-18 की पहली छमाही में टाटा मोटर्स को हुए मुनाफे की बात करें तो इस दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 5,702 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है जो 2016-17 की पहली छमाही के दौरान 3,109 करोड़ रुपए रहा था।
Latest Business News